जिले में आज दिनांक तक 3358 कोरोना संक्रमित मरीज उपचार उपरांत हुए स्वस्थ (खुशियों की दास्तां) जिले में अभी 74891 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई!

जिले में आज दिनांक तक 3358 कोरोना संक्रमित मरीज उपचार उपरांत हुए स्वस्थ (खुशियों की दास्तां) जिले में अभी 74891 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई!
जिले में आज दिनांक तक 3358 कोरोना संक्रमित मरीज उपचार उपरांत हुए स्वस्थ (खुशियों की दास्तां) जिले में अभी 74891 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई!

डिजिटल डेस्क | शाजापुर जिले के अच्छी खबर यह है कि आज दिनांक तक कोविड-19 से संक्रमित 3358 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हुए है। जिले में अब तक 79382 लोगों के सेम्पल लिए गए थे, जिनमें से 74891 व्यक्तियों के सेम्पल की निगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई।

आज तक प्राप्त परिणामों में कुल 4491 व्यक्ति कोरोना पाजिटिव मिले, जिनमें से 3358 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो गए है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. निदारिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज प्राप्त 671 परिणामों में से 89 व्यक्ति की पाजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है।

पूर्व से उपचाररत मरीजों में से आज 162 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है। जिले में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1101 है, जिनमें से 1040 मरीज शाजापुर जिले में तथा 61 मरीज अन्य जिले में उपचार ले रहे है। जिले में आज दिनांक तक कोरोना संक्रमण से ग्रसित 32 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है।

Created On :   23 April 2021 3:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story