- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भिंड
- /
- ग्वालियर-चंबल संभाग में मनरेगा के...
ग्वालियर-चंबल संभाग में मनरेगा के तहत भी कृषकों को फलोद्यान के लिए मदद
डिजिटल डेस्क, भिण्ड । भिण्ड किसानों की आय में बढ़ोत्तरी के लिये प्रदेश सरकार द्वारा उद्यानिकी विभाग की योजनाओं के तहत फलोद्यान लगाने के लिये आर्थिक मदद दी जाती है। साथ ही महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत भी कृषकों को फलोद्यान स्थापित करने के लिये सहायता मुहैया कराई जा रही है। इसी कड़ी में ग्वालियर एवं चंबल संभाग में मनरेगा के तहत 3 हजार 186 किसानों के एक हजार 315 हैक्टेयर से अधिक रकबे में फलोद्यान स्थापित करने के लिये कार्ययोजना स्वीकृत की गई है। इसके अलावा अन्य किसानों के लिये भी कार्ययोजना तैयार की गई है। संभागीय संयुक्त संचालक उद्यानिकी से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्वालियर संभाग के अंतर्गत 2 हजार 730 किसानों के 1072 हैक्टेयर से अधिक रकबे में फलोद्यान स्थापित करने की कार्ययोजना मंजूर हो चुकी है। साथ ही फलोद्यान स्थापित करने का काम भी शुरू हो गया है। इसी तरह चंबल संभाग के अंतर्गत 456 किसानों के लगभग 243 हैक्टेयर में फलोद्यान मंजूर हुए हैं। ग्वालियर संभाग के अंतर्गत ग्वालियर जिले में 124 किसानों के लगभग 50 हैक्टेयर, दतिया में 20 किसानों के 8 हैक्टेयर, शिवपुरी में 2 हजार 267 किसानों के लगभग 960 हैक्टेयर, गुना में 256 किसानों के लगभग 83 हैक्टेयर एवं अशोकनगर जिले में 63 किसानों के 25 हैक्टेयर से अधिक रकबे में मनरेगा के तहत फलोद्यान स्वीकृत हो चुके हैं। इसी तरह चंबल संभाग के अंतर्गत भिण्ड जिले के 22 कृषकों के लगभग 14 हैक्टेयर, मुरैना के 12 कृषकों के लगभग 7 हैक्टेयर एवं श्योपुर जिले के 422 किसानों के 223 हैक्टेयर रकबे में मनरेगा के तहत फलोद्यान मंजूर हुए हैं।
Created On :   25 July 2020 3:56 PM IST