- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भिंड
- /
- भिण्ड में स्वस्थ होकर 14 मरीज लौटे...
भिण्ड में स्वस्थ होकर 14 मरीज लौटे अपने घर (कहानी सच्ची हैं) स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का आँकड़ा पहुँचा 382
डिजिटल डेस्क, भिण्ड। भिण्ड जिले के लिये बुधवार को फिर एक अच्छी खबर आई है। कोरोना वायरस से संक्रमित 14 मरीजों के स्वस्थ होने पर उनकी कोविड केयर सेंटर भिण्ड से छुट्टी कर दी गई है। जिले में वर्तमान में ऐक्टिव कोविड-19 प्रकरणों की संख्या अब 41 रह गई है। अब तक प्राप्त 423 कोरोना पॉजिटिव प्रक्ररण में से 382 व्यक्ति स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। स्वस्थ होकर लौटे कोरोना पॉजिटिव मरीजों का मोहल्ले वासियों ने ताली बजाकर व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और उनका मनोबल बढ़ाया तथा सभी ने उन्हें शुभकामनायें भी दी। इस संबंध में कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि जहाँ एक ओर यह खुशी का विषय है कि हम संक्रमितों को स्वस्थ रखने में कामयाब हो रहे हैं, वहीं यह स्पष्ट करना महत्वपूर्ण है कि संकट अभी टला नही है, सभी नागरिकों से अपेक्षा है कि वे जिम्मेदारी निभाते हुए समस्त उपायों एवं सावधानियों का अनिवार्य रूप से पालन करें। स्वस्थ होकर घरों के लिए डिस्चार्ज किए गए व्यक्तियों ने जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों, चिकित्सकों, नर्स तथा स्टाफ एवं सभी के प्रति आभार व्यक्त किया है। सभी का कहना था कि उन्हें कोविड केयर सेंटर में किसी भी प्रकार की तकलीफ नही हुईं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा उनका नियमित रूप से उत्साह वर्धन किया, जिससे उन्हें कोरोना से लड़ने की ऊर्जा प्राप्त हुई एवं वे कोरोना को हराने में सफल रहे। सभी ने चिकित्सकीय स्टाफ द्वारा दिए गए समस्त निर्देशों के अनुपालन की बात कही।
Created On :   24 July 2020 2:52 PM IST