65 हजार रूपए मूल्य की अवैध शराब एवं महुआ लाहन जब्त, आठ प्रकरण दर्ज!

Illegal liquor and Mahua Lahan worth 65 thousand rupees seized, eight cases registered!
65 हजार रूपए मूल्य की अवैध शराब एवं महुआ लाहन जब्त, आठ प्रकरण दर्ज!
आठ प्रकरण दर्ज 65 हजार रूपए मूल्य की अवैध शराब एवं महुआ लाहन जब्त, आठ प्रकरण दर्ज!

डिजिटल डेस्क | बैतूल आबकारी विभाग द्वारा मदिरा के अवैध विनिर्माण, बिक्री, संग्रहण एवं परिवहन के रोकथाम के उद्देश्य से शुक्रवार को वृत्त बैतूल में आबकारी और पुलिस के द्वारा मरामझिरी, हर्रा ढाना, चिखलार, बैतूल शहर के गौठाना, कत्तल ढाना, हमलापुर, सदर, टिकारी, देशबंधु वार्ड, कोसमी, टेमनी, भयावाड़ी के अड्डों में सामूहिक दबिश की कार्यवाही की गई।

उक्त कार्यवाही में अलग-अलग स्थानो से 1200 किलो महुआ लाहन और 55 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क /च के अन्तर्गत 8 प्रकरण कायम किए गए हैं।

जब्त मदिरा और नष्ट किये गए महुआ लाहन का अनुमानित मूल्य 65500 रूपए है।

Created On :   30 Oct 2021 4:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story