कोर्ट केस वापस नहीं लिया तो महिला को पति ने एसिड से जलाने की दी धमकी

Husband threatened to burn the woman with acid if the court case was not withdrawn
कोर्ट केस वापस नहीं लिया तो महिला को पति ने एसिड से जलाने की दी धमकी
पुलिस की लापरवाही कोर्ट केस वापस नहीं लिया तो महिला को पति ने एसिड से जलाने की दी धमकी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोर्ट केस वापस नहीं लेने पर महिला को उसी के पति ने ही एसिड से जलाने की धमकी दी। प्रकरण के गंभीर होने के बावजूद सदर पुलिस ने मामले को लेकर लापरवाही की। पीड़ित 25 वर्षीय महिला है, जो गणेशपेठ क्षेत्र में अपनी मां और भाइयों के साथ रहती है। 3 अप्रैल 2016 को उसकी शादी मनीष नगर निवासी राहुल महेश बेलेकर के साथ हुई। शादी के लगभग एक हफ्ते बाद ही राहुल की पोल खुल गई। उसके लेपटाप में पीड़िता को पहली शादी के रिसेप्शन की फोटो दिखी। अलमारी में शादी के दस्तावेज भी मिले। इस बारे में बात करने पर उसने पीड़िता को मारना पीटना शुरू कर दिया। जfसके चलते शादी के चार महीने बाद ही पीड़िता मायके आ गई।

शादी के नाम पर मfले धोखे से आहत होकर पीड़िता ने पारिवारिक अदालत का दरवाजा खटखटाया और न्याय की गुहार करते हुए तलाक की मांग की। यह मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है। इसके लगभग एक वर्ष बाद ही राहुल ने 15 दिसंबर 2017 को 27 वर्षीय महिला को प्रेम जाल में फांसकर उससे भी धोखे से तीसरी शादी कर ली। 10 जुलाई को राहुल की दोनों पत्नियां पुराने वीसीए स्टेडियम के पास मिलीं। दोनों अपनी-अपनी आपबीती बता रही थीं कि वहां अचानक राहुल आ धमका। दोनों को गाली-गलौज करते हुए केस वापस लेने के लिए धमकाया। इस दौरान एसिड से हमला करने की धमकी दी। इससे आहत पीड़िता ने संबंधित थाने में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने पीड़िता के बयान को तोड़मरोड़ कर दर्ज किया, जबकि मामला गंभीर है। इसके बावजूद पुलिस लापरवाही बरत रही है।

Created On :   14 July 2022 11:17 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story