गर्भवती महिलाओं के कोविड-19 टीकाकरण दिवस पर किया गया फल वितरण!

Fruit distribution done on covid-19 vaccination day of pregnant women!
गर्भवती महिलाओं के कोविड-19 टीकाकरण दिवस पर किया गया फल वितरण!
गर्भवती महिलाओं के कोविड-19 टीकाकरण दिवस पर किया गया फल वितरण!

डिजिटल डेस्क | खरगौन गर्भवती महिलाओं में कोविड-19 संक्रमण की संभावना आम नागरिको की तरह ही होती है। परन्तु इनमें संक्रमण होने के पश्चात् गंभीर जटिलताओ एवं मृत्यु की संभावनाओं से गर्भवती महिला एवं नवजात शिशु के बचाव हेतु विश्व स्वास्थ्य संगंठन के अनुसार गर्भावस्था में कोविड-19 का टीका लगवाने से लाभ अधिक होने के कारण गर्भवती महिलाओं में टीकाकरण की अनुशंसा की गई है।

अभियान के अंतगर्त मंगलवार को पुराना अस्पताल परिसर स्थित प्रशिक्षण केन्द्र में 32 गर्भवती महिलाओं को कोविड-19 का टीका लगाया गया। टीकाकरण दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय ब्राहम्मण महासभा सनातन की महिला ईकाई द्वारा स्व. शीतल मोडक एवं स्व. राजिव शर्मा की स्मृति में मातृ एवं नवजीवन संरक्षण के लिये समस्त गर्भवती महिलाओं को कोविड-19 टीकाकरण पश्चात फल एवं पोष्टिक आहार पैकेट तथा गर्भावस्था के दौरान लिये जाने वाले डाईट चार्ट का वितरण किया गया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डॉ. डीएस चौहान, डॉ. चन्द्रजीत सांवले एवं अखिल भारतीय ब्राहम्मण महासभा महिला ईकाई अध्यक्ष श्रीमती ज्योति राजकुमार शर्मा पदाधिकारी वैशाली शर्मा, प्रीति अत्रे, मेघा पूरे, मोनिका जोशी, भावना शर्मा, श्रेया कपडनिस, शालिनी गावशिन्दे, दिव्यांसी चोरे उपस्थित रहे।

Created On :   4 Aug 2021 4:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story