कोरोना वायरस: तेलंगाना में फंसे चंद्रपुर के 20 मजदूर, ग्रामीणों ने बनाई दूरी

Four laborers of Chandrapur trapped in Telangana due to Coronavirus
कोरोना वायरस: तेलंगाना में फंसे चंद्रपुर के 20 मजदूर, ग्रामीणों ने बनाई दूरी
कोरोना वायरस: तेलंगाना में फंसे चंद्रपुर के 20 मजदूर, ग्रामीणों ने बनाई दूरी

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। चंद्रपुर जिले के सिंदेवाही तहसील के 20 मजदूर तेलंगाना में फंसे हैं। इन मजदूरों को ग्रामीणों ने गांव के बाहर निकाला है। जिससे यह मजदूर परेशानी में आ गए हैं। इन मजदूरों को अपने गांव तक प्रशासन लेकर आए इसके लिए आम आदमी पार्टी के नेता एड.पारोमिता गोस्वामी महाराष्ट्र और तेलंगाना प्रशासन के साथ पत्राचार कर रहे हैं। पवनपार, गुंजेवाही, खैरी, तांबेगडी मेंढा के 20 मजदूर हैं।  ये सभी मजदूर  तेलंगाना के कोट्टागुड्डम जिले के करसलबोड में मिर्च तोड़ने के लिए मजदूर स्थालांतरित हुए थे।

वापस आने का कोई साधन नहीं
कोरोना से सभी ओर लॉकडाऊन होने के बाद मिर्च तोड़ने के लिए गए इन स्थालांतरित मजदूरों को करसलबोड के ग्रामीणों ने गांव के बाहर निकाला है। वापस आने के लिए कोई भी साधन नही होने के चलते इन मजदूरों को गांव के बाहर खेत में एक प्लास्टिक पर रहने की नौबत आयी है। इन मजदूरों को खेत मालिकों ने चावल दिए हैं। परंतु उसके भी पैसे लिए हैं। इस कारण मजदूरों के पास ज्यादा पैसे नही है। पानी की भी परेशानी होने की जानकारी इन मजदूरों ने एड.गोस्वामी को दी। इन मजदूरों को वापस लाने के लिए एड.गोस्वामी ने चंद्रपुर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक तथा तेलंगाना के कोट्टागुड्डम के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से संपर्क कर मदद की अपील की है।

Created On :   27 March 2020 3:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story