कम दाम में सोना देने के बहाने लूटनेवाले चार गिरफ्तार

Four arrested for robbing gold on the pretext of giving it at a low price
कम दाम में सोना देने के बहाने लूटनेवाले चार गिरफ्तार
यवतमाल कम दाम में सोना देने के बहाने लूटनेवाले चार गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, यवतमाल। आर्णी के सराफा व्यवसायी सुरेंद्र गावंडे कम दाम में सोना बेचने का झांसा देकर गत को गत 23 दिसंबर को 8 से 9 लोगों ने उनकी पिटाई कर 20 लाख रुपए छीन लिए थे। इस मामले में खुफिया तरीके से जानकारी जुटाने के बाद पुलिस ने इस घटना के आराेपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक डा.पवन बनसोड ने मंगलवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी।  डा. बनसोड ने बताया कि यह घटना 23 दिसंबर को महागांव पुलिस थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय महामार्ग पर स्थित ग्राम नांदगव्हाण के पास घटी थी। इस मामले में जिला पुलिस दल ने मंगलवार को 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से लूटी हुई राशि में से 6 लाख 20 हजार रुपए की राशि जब्त की है। अब भी इस मामले में 4 से 5 आरोपी फरार हैं और लूट की राशि में से करीब 14 लाख रुपए जब्त करने की चुनौती अब भी जिला पुलिस दल के सामने है। 

जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना को अंजाम देने के लिए आरोपियों ने आर्णी के व्यवसायी सुरेंद्र गावंडे (38) से फोन पर संपर्क किया था। इसके बाद उन्हंे सोने के 2 सिक्के दिखाए थे। आरोपियों ने झांसा दिया था कि यह सोना पुराने मकान की खुदाई के दौरान मिला है। 50 लाख रुपए से अधिक का सोना 20 लाख रुपए में मिलने के लालच में सुरेंद्र गावंडे आरोपियों के झांसे में आ गए। उन्हें पैसे लेकर महागांव तहसील में बुलाया गया था। इसके बाद 23 दिसंबर को तय जगह पर सुरेंद्र पहुंचा तो आरोपियों ने उनकी पिटाई कर 20 लाख रुपए छीन लिए और फरार हो गए। सुरेंद्र गावंडे ने मामले की शिकायत महागांव थाने में दर्ज कराई। अज्ञात 8 से 9 लोगों के खिलाफ भादंवि की धारा 420, 395 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए इसमें एलसीबी को भी जांच करने के निर्देश दिए थे। 

एलसीबी ने महागांव पुलिस के समांतर मामले की जांच करते हुए सुरेंद्र गावंडे को जिस नंबर से फोन आया था और उसकी बातचीत हुई थी। यह नंबर खंगाले लेकिन नंबर बंद बता रहा थे। इसके बाद दल ने ऐसे मामलों में विभिन्न थानों में दर्ज शिकायतों की जांच पड़ताल की। नांदेड, हिंगोली जिले में ऐसे अपराध में लिप्त शातिर आरोपियों का पता चलने से पुलिस आरोपियों तक पहुंची थी। इस कारण सोमवार देर रात 4 लोगों आरोपियों को हिरासत में लिया। उनके पास से लूटी गई राशि में से 6 लाख 20 हजार रुपए नकद जब्त किए। यह जानकारी मंगलवार को सवाददाता संमेलन में एसपी डा. पवन बन्सोड ने दी। आरोपियों की पहचान कराना अभी बाकी है। इस कारण एसपी बन्सोड ने आरोपियों के नाम नहीं बताए। लेकिन उन्होंने बताया कि लाखों की डकैती का मामला उजागर करने में प्रशासन को सफलता मिली है।
 

Created On :   4 Jan 2023 6:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story