पहली सिंचाई बुबाई के 20-25 दिन बाद तथा दूसरी सिंचाई बुबाई के 40-45 दिन की अवस्था में करें

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
पहली सिंचाई बुबाई के 20-25 दिन बाद तथा दूसरी सिंचाई बुबाई के 40-45 दिन की अवस्था में करें

टीकमगढ़: बीते सप्ताह दिन का अधिकतम तापमान, औसत तापमान से 3.4 डि.से. तथा रात का न्यूनतम तापमान भी औसत तापमान से 1.8 डि.से. से अधिक रहा। आनेवाले 5 दिनों के दौरान मौसम आमतौर पर शुष्क तथा तथा आसमान में आंशिक बादल छाये रहने की संभावना है। दिन का अधिकतम तापमान 30-31 डि.से. तथा रात का न्यूनतम तापमान 10-11 डि.से. के आस-पास रहने की संभावना है। हवा की औसत गति 05 से 09 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना हैं। किसान भाई फसलों में कीट-ब्याधियों की निगरानी करते रहें साथ ही नींदा नियंत्रण हेतु निंदाई-गुड़ाई का कार्य करें। किसान भाई चने की फसल का निरीक्षण करें तथा खेत में 20 फीट की दूरी पर ज् टाईप खूंटी लगा दें एवं प्रकाश या फेरोमेन प्रपंच का प्रयोग करें। मौसम शुष्क रहने की संभावना को देखते हुए सरसों में निराई-गुड़ाई का कार्य करें तथा जिन किसान भाइयों की सरसों की फसल जो 30-35 दिनों (फूल आने से पूर्व) की हो गई हो उसमें पहली सिंचाई की व्यबस्था करें। टमाटर में अल्टरनेरिया (पत्ती झुलसा) रोग देखा जा रहा है। किसान भाई इसकी रोकथाम के लिए मेंकोजेब 2.5 ग्राम दवा प्रति लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें। आने वाले 5 दिनों के दौरान मौसम शुष्क रहने की संभावना को देखते हुए, किसान भाई, फल एवं सब्जी फसलों में हल्की सिंचाई करें तथा निराई-गुड़ाई का कार्य भी करें। आनेवाले 5 दिनों के दौरान मौसम शुष्क रहने की संभावना को ध्यान में रखते हुए, जिन किसान भाइयों की आलू की फसल 40 दिनों की हो गयी हो वे मिट्टी चढ़ाने का कार्य करें। बैंगन में फलछेदक कीट का प्रकोप देखा जा रहा है, इससे बचाव हेतु क्वनालफास 25 ई.सी. दवा की 2.0 मिलीलीटर मात्रा एक लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें एवं सात दिनों तक सब्जी न तोड़े। नींबू के पुराने बागों में खूखी व केंकरग्रस्त टहनियों को काटकर 300 ग्राम कॉपर आक्सीक्लोराइड तथा 3 ग्राम नीले थोथे का 100 लीटर पानी में धोल बनाकर छिड़काव करें। दूध देने वाले पशुओं को हरे चारे के साथ-साथ आहार में 50 ग्राम आयोडीनयुक्त नमक तथा 50-100 ग्राम खनिज मिश्रण रोज देवें व ताजा पानी पिलायें। किसान भाई बकरियों को ठंड से बचायें साथ ही साथ उन्हें पी.पी.आर. रोग का टीका लगवायें।

Created On :   10 Dec 2020 2:31 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story