कुरखेड़ा के देऊलगांव में बिजली गिरने से किसान की मृत्यु  

Farmer died due to lightning in Deulgaon of Kurkheda
  कुरखेड़ा के देऊलगांव में बिजली गिरने से किसान की मृत्यु  
गड़चिरोली   कुरखेड़ा के देऊलगांव में बिजली गिरने से किसान की मृत्यु  

डिजिटल डेस्क, कुरखेड़ा (गड़चिरोली)। तहसील के देऊलगांव के खेत परिसर में कार्य कर रहे एक किसान पर बिजली गिरने से उसकी मृत्यु हो गयी। मृत किसान का नाम देऊलगांव निवासी रूषि बुधाजी गावडे (45) बताया गया है। मंगलवार की देर शाम हुई इस घटना के चलते गांव में शोक व्याप्त है। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार की शाम किसान रूषि गावडे अपने खेत में कार्य कर रहे थे। इस दौरान अचानक मौसम बदला और बिजली की कड़कड़ाहट के साथ हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई। इसी बीच अचानक बिजली गिरने से किसान रूषि गावडे जमीन पर गिर पड़े। उनके भाई श्यामराव गावडे को इसकी जानकारी मिलते ही उन्होंने तत्काल मौके पर पहुंचकर अन्य किसानों की मदद से रूषि को उपचारार्थ गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया। मात्र डा. अविनाश टेकाम ने रूषि गावडे को मृत घोषित किया। यहां बता दें कि, दो दिन पूर्व देसाईगंज से महज 1 किमी दूरी पर बिजली गिरने से एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मृत्यू हुई थी। लगातार बढ़ रहीं वज्राघात की घटनाओं के चलते बारिश के मौसम में पेड़ के नीचे नहीं रहने की सलाह दी जा रही है।

चंद्रपुर में गाज गिरने की घटना का लाइव वीडियो हो रहा वायरल
 चंद्रपुर भद्रावती तहसील के माजरी पाटला गांव समीप मंगलवार 25 को ओसी टू नागलोन ओपन कास्ट माइन्स परिसर में गाज गिरने से मजदूर धन यादव (38) की मृत्यु हुई थी। लेकिन जब उसके शरीर पर अामसन से गाज गिरी तो यह हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ। जो बुधवार सुबह से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आसमान से सीधे धरती पर एक व्यक्ति के शरीर पर गाज गिरने का यह पहला वीडियो होने की चर्चा है। व्यक्ति पर गाज गिरने के इस भयावह मंजर की सभी ओर चर्चा शुरू थी। गाज गिरने की यह घटना खदान के अॉफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।


  


 

Created On :   27 April 2023 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story