पुलिस भर्ती में नकली दस्तावेज,वनरक्षक निकला फर्जीवाड़े का सूत्रधार

Fake documents in police recruitment, forest guard turned out to be the mastermind of forgery
पुलिस भर्ती में नकली दस्तावेज,वनरक्षक निकला फर्जीवाड़े का सूत्रधार
एलसीबी ने की कार्रवाई पुलिस भर्ती में नकली दस्तावेज,वनरक्षक निकला फर्जीवाड़े का सूत्रधार

 डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। जाली दस्तावेज पेश कर पुलिस विभाग की भर्ती में हिस्सा लेकर सरकारी सेवा में शामिल होने के मामले में स्थानीय अपराध शाखा ने इसके पूर्व ही 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। अब इस मामले में मुख्य सूत्रधार वनविभाग के वनरक्षक को गिरफ्तार करने में भी एलसीबी सफल हुई है। गिरफ्तार आरोपी का नाम गड़चिरोली तहसील के नवेगांव निवासी देविदास ऊर्फ बालु मेश्राम होकर वह आलापल्ली वनविभाग के पेरमिली वन परिक्षेत्र में वनरक्षक पद पर कार्यरत था। उसकी गिरफ्तारी से अब इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की संख्या बढ़कर 6 पर पहुंच गयी है। स्थानीय न्यायालय ने आरोपी देविदास मेश्राम को आगामी 8 दिनों तक पुलिस हिरासत में रखने के आदेश दिए हंै। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिला पुलिस विभाग ने हाल ही में पुलिस भर्ती की प्रक्रिया चलायी थी। इस भर्ती प्रक्रिया में कुछ उम्मीदवारों ने प्रकल्पग्रस्तों के समांतर आरक्षण का लाभ पाने के लिए बीड़ जिले से जाली दस्तावेज बनाकर गड़चिरोली पुलिस विभाग को सौंपा था। यह मामला उजागर होते ही पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने मामले की जांच एलसीबी के पुलिस निरीक्षक उल्हास भुसारी को सौंपी। अधिकारी ने इस मामले में गंभीरता से जांच करते हुए गत 22 अप्रैल को पुलिस भर्ती में चयनित आलापल्ली निवासी राकेश देवकुमार वाढई (29) और नवेगांव निवासी वैभव दिलीप झाडे (26) के अलावा प्रतीक्षा सूची में शामिल नवेगांव निवासी आकाश रामभाऊ राऊत (26),  मंगेश सुखदेव लोणाकर (26) और खरपुंडी निवासी मिन्नाथ पुरुषोत्तम थोरात (29) को गिरफ्तार किया था। अब एलसीबी ने मामले के मुख्य सूत्रधार वनरक्षक देविदास मेश्राम को भी गिरफ्तार कर लिया है। गड़चिरोली कोर्ट ने आरोपी देविदास को आगामी 8 दिनों तक पुलिस हिरासत में रखने के आदेश दिए हंै। 

 
कुरखेड़ा के देऊलगांव में बिजली गिरने से किसान की मृत्यु
 डिजिटल डेस्क, कुरखेड़ा (गड़चिरोली)। तहसील के देऊलगांव के खेत परिसर में कार्य कर रहे एक किसान पर बिजली गिरने से उसकी मृत्यु हो गयी। मृत किसान का नाम देऊलगांव निवासी रूषि बुधाजी गावडे (45) बताया गया है। मंगलवार की देर शाम हुई इस घटना के चलते गांव में शोक व्याप्त है।  प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार की शाम किसान रूषि गावडे अपने खेत में कार्य कर रहे थे। इस दौरान अचानक मौसम बदला और बिजली की कड़कड़ाहट के साथ हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई। इसी बीच अचानक बिजली गिरने से किसान रूषि गावडे जमीन पर गिर पड़े। उनके भाई श्यामराव गावडे को इसकी जानकारी मिलते ही उन्होंने तत्काल मौके पर पहुंचकर अन्य किसानों की मदद से रूषि को उपचारार्थ गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया। मात्र डा. अविनाश टेकाम ने रूषि गावडे को मृत घोषित किया। यहां बता दें कि, दो दिन पूर्व देसाईगंज से महज 1 किमी दूरी पर बिजली गिरने से एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मृत्यू हुई थी। लगातार बढ़ रहीं वज्राघात की घटनाओं के चलते बारिश के मौसम में पेड़ के नीचे नहीं रहने की सलाह दी जा रही है।

चंद्रपुर में गाज गिरने की घटना का लाइव वीडियो हो रहा वायरल
 डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। भद्रावती तहसील के माजरी पाटला गांव समीप मंगलवार 25 को ओसी टू नागलोन ओपन कास्ट माइन्स परिसर में गाज गिरने से मजदूर धन यादव (38) की मृत्यु हुई थी। लेकिन जब उसके शरीर पर अामसन से गाज गिरी तो यह हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ। जो बुधवार सुबह से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आसमान से सीधे धरती पर एक व्यक्ति के शरीर पर गाज गिरने का यह पहला वीडियो होने की चर्चा है। व्यक्ति पर गाज गिरने के इस भयावह मंजर की सभी ओर चर्चा शुरू थी। गाज गिरने की यह घटना खदान के अॉफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
 

Created On :   27 April 2023 3:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story