उपहार मिलने से खिल उठे चेहरे, तंबोला के नए सीजन का शीघ्र होगा आगाज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। वर्षों से दैनिक भास्कर अखबार पढ़ने वाले पाठकों से मिले प्रतिसाद के चलते तंबोला का सिलसिला निरंतर जारी रहा है। जल्द ही भास्कर तंबोला के नए सीजन ‘तंबोला फिर से’ का आगाज होगा, जिसमें और भी नए उपहारों को शामिल किया जाएगा। तंबोला खेल कर पुरस्कार जीतने वाले विजेताओं ने अपनी खुशी भास्कर से साझा की।
फूले नहीं समा रहे
फोन आया तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उपहार मिलने की खुशी में पति और बच्चे भी फूले नहीं समा रहे थे। इसलिए वे भी आए हैं। -शिवानी कुंडलवार
खबर के साथ मनोरंजन भी
काफी अच्छा लगता है, जब किसी अखबार में खबरों के साथ खेल की भी सामग्री हो। इससे दिलचस्पी बढ़ जाती है। -मनोज खंडायत
पहली बार मिला उपहार
जब मेरा नंबर लगा, तो देखकर काफी खुशी हुई कि पहली बार ऐसा हुआ है। अखबार में कोई गेम खेल खेलकर उपहार मिला हो। -ताराचंद पगाते
Created On :   2 March 2023 2:02 PM IST