नगर की सफाई व्यवस्था सहित संक्रमण से बचाव के किये जा रहे रोजाना प्रयास पानी की सुगम निकासी हेतु नाले-नालियों के अपशिष्ट की कराई गई सफाई!

नगर की सफाई व्यवस्था सहित संक्रमण से बचाव के किये जा रहे रोजाना प्रयास पानी की सुगम निकासी हेतु नाले-नालियों के अपशिष्ट की कराई गई सफाई!
नगर की सफाई व्यवस्था सहित संक्रमण से बचाव के किये जा रहे रोजाना प्रयास पानी की सुगम निकासी हेतु नाले-नालियों के अपशिष्ट की कराई गई सफाई!

डिजिटल डेस्क | कटनी नगर की सफाई व्यवस्था को सुचारू रखनें हेतु निगम प्रशासन द्वारा रोजाना दो पालियों के माध्यम से विभिन्न स्थलों की सफाई कराई जाकर संक्रमण से बचाव हेतु कीटनाशक दवा एवं सोडियम हाईपोक्लोराइड के छिडकाव सहित रोको-टोको अभियान, मुनादी आदि के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। नगर की सफाई व्यवस्था हेतु निगम प्रशासन द्वारा रोजाना रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था के माध्यम से नगरीय एवं उपनगरीय क्षेत्रों के विभिन्न मुख्य मार्गो सहित अन्य स्थलों की सफाई कराई जाकर कचरे का उठाव कार्य किया जा रहा है। नगर को संक्रमण मुक्त रखनें हेतु सायना कोविड केयर सेंटर, एम.जी एम हास्पिटल सहित नगर के अन्य कोविड केयर सेंटरों के मेडिकल वेस्ट पृथक से प्रसंस्करण करनें हेतु प्रोटोकाल के तहत कचरें के उठाव का कार्य किया जाकर नगर के अन्य वार्डो में डोर टू डोर कचरे के संग्रहरण किया जाकर नागरिकों को संक्रमण से बचाव हेतु कोरोना कर्फ्यू का पालन कर घर में ही सुरक्षित रहनें की अपील की गई।

निगम के स्वच्छता दूतों द्वारा आज प्रातः से पुनः नगर की सफाई व्यवस्था में जुटकर चिन्हित सब्जी मंडी एवं अन्य सब्जी, फल विक्रय स्थलों की सफाई, बस स्टेण्ड परिसर, मिशन चैक मुख्य मार्ग, जयप्रकाश वार्ड स्थित आदर्श कॉलोनी रोड, घंटाघर प्वाइंट के कचरे की सफाई, राजीव गांधी वार्ड रबड फैक्ट्री रोड, कावस जी वार्ड भीमराव चैक से विवेकानंद चैक, कावस जी वार्ड में गढडा टोलामलिन वंशकार बस्ती की सार्वजनिक सडकों, श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड की विभिन्न गलियों कटाएघाट मोड मुख्य मार्ग एवं अन्य स्थलों के डिवाईडर की सफाई की सफाई का कार्य कराया गया। पानी की निकासी हेतु विभिन्न स्थलों के नाले नालियों कर कराई गई सफाई।

विगत दिवस हुई वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए नगर के विभिन्न स्थलों के नाले एवं नालियों से सुगम पानी की निकासी को दृष्टिगत रखते हुए बाल गंगाधर तिलक वार्ड स्थित पन्ना मोड, जालपा देवी वार्ड स्थित विजय रोलिंग शटर, राष्ट्रीय स्कूल के बाजू वाला नाला, महात्मा गांधी वार्ड राष्ट्रीय स्कूल के सामनें वाली नाली, सागर पुलिया के नीचे का बडा नाला, वंशस्वरूप वार्ड स्थित भूमि प्रकट शारदा मंदिर के सामनें वाले बडे नाले, कावस जी वार्ड बगरहटी बस्ती मुकेश कबाडी के घर के आसपास नालियों की सफाई, दुर्गा मंदिर वंशकार मलिन बस्ती, श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड स्थित डॉ सामंता वाली नाली, बाबा नारायण शाह वार्ड स्थित सिंधि स्कूल के पास, संत कवर राम वार्ड स्थित पोस्ट ऑफिस के पास के चोक नाले की सफाई, मानसरोवर कॉलोनी सीवर लाईन की सफाई सहित नगर के अन्य स्थलों के नाले नालियों के अपशिष्ट की सफाई का कार्य कराया गया।

Created On :   19 May 2021 2:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story