शिक्षित और अशिक्षित बेरोजगारों के लिये उद्यमिता विकास प्रशिक्षण 19 से!

Entrepreneurship Development Training for educated and uneducated unemployed since 19!
शिक्षित और अशिक्षित बेरोजगारों के लिये उद्यमिता विकास प्रशिक्षण 19 से!
शिक्षित और अशिक्षित बेरोजगारों के लिये उद्यमिता विकास प्रशिक्षण 19 से!

डिजिटल डेस्क | डिंडोरी उद्यमिता विकास केन्द्र मध्यप्रदेश (सेडमैप) द्वारा 19 से 24 अप्रैल की अवधि में उद्यमिता एवं कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण का उद्देश्य बेरोजगार युवक-युवतियों को स्वयं के उद्यम अथवा उद्योग स्थापित करने तथा उसके सफल संचालन के लिये तैयार करना है।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में शासकीय योजनाओं की जानकारी प्रदान करना एवं इच्छित ट्रेड के लिये कच्चा माल, बाजार सर्वेक्षण, यूनिट प्रबंधन, विपणन, लेखा प्रबंधन तथा करारोपण इत्यादि की जानकारी दी जाएगी।

प्रशिक्षण पश्चात प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किये जाएंगे। प्रशिक्षण संबंधी जानकारी केन्द्र की समन्वयक श्रीमती संध्या जोशी से मोबाइल रू 8770555820 तथा कार्यालयीन समय में 0755-4000908 पर ली जा सकती है।

Created On :   8 April 2021 2:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story