कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने म.प्र. स्थापना दिवस पर सौंपी जिम्मेदारी!

कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने म.प्र. स्थापना दिवस पर सौंपी जिम्मेदारी!
स्थापना दिवस कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने म.प्र. स्थापना दिवस पर सौंपी जिम्मेदारी!

डिजिटल डेस्क | डिंडोरी कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने 01 नवंबर 2021 मध्यप्रदेश स्थापना दिवस को ’’आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश’’ के रूप में मनाये जाने हेतु श्री संतोष शुक्ला सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने कार्यक्रम आयोजन हेतु विभागीय अधिकारियों के लिए आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश के मुताबिक श्री संजय सिंह पुलिस अधीक्षक डिंडौरी को सुरक्षा व्यवस्था, श्री महेश मण्डलोई एसडीएम डिंडौरी, श्रीमती मंजूलता सिंह महिला एवं बाल विकास विभाग, श्री सुभाष बर्मन प्राचार्य शा. चंद्रविजय महाविद्यालय डिंडौरी को रंगोली, निबंध, गायन, वादन, नृत्य प्रतियोगिता आयोजन का दायित्व सौंपा गया है।

श्री बिसन सिंह ठाकुर तहसीलदार डिंडौरी को आमंत्रण पत्र की प्रिंटिंग एवं वितरण, श्री कृष्ण कुमार चौरसिया जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी को मैराथन दौड़ का आयोजन, श्री राघवेन्द्र मिश्रा डीपीसी, श्री पुरूषोत्तम राजपूत जिला क्रीडा प्रभारी अधिकारी, श्रीमती लतिका डेनियल प्रधान अध्यापक, श्रीमती नीतू रघुवंशी उत्कृष्ट विद्यालय डिंडौरी, रैली का आयोजन करेंगे। श्री ललित पारधी प्राचार्य शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय डिंडौरी निबंध, गायन, वादन एवं नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन करेंगे श्री ओ.पी. डेहरिया प्राचार्य कन्या शिक्षा परिसर डिंडौरी मध्यप्रदेश गान एवं अतिथियों का सम्पूर्ण मंचीय व्यवस्था करेंगे।

श्रीमती नीतू तिलगाम बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यक्रम स्थल पर कन्यापूजन की सम्पूर्ण व्यवस्था करेंगी। श्री कमल किशोर मेरावी सहायक संचालक जनसंपर्क प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम से कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार एवं फोटोग्राफी की व्यवस्था करेंगे। श्री एस.एस. ठाकुर कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी और श्री राकेश शुक्ला मुख्य नगर पालिका अधिकारी डिंडौरी माईक, टंेट, पंडाल, कुर्सी, टेबल एवं साउण्ड व्यवस्था करेंगे। सभी कार्यालय प्रमुख 01 नवंबर 2021 को मुख्यालय पर स्थित राज्य शासन के सभी शासकीय भवनों पर प्रकाश की व्यवस्था करेंगे।

श्री रवि डेहरिया कार्यपालन यंत्री पीएचई पेयजल व्यवस्था, डॉ0 रमेश मरावी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मैराथन दौड एवं रैली के दौरान एम्बुलेंस एवं अन्य चिकित्सा व्यवस्था करेंगे। श्रीमती मंजूलता सिंह महिला एवं बाल विकास विभाग रंगोली प्रतियोगिता, श्री अभिनव साहू डीआई एनआईसी एवं श्री दीपक साहू प्रबंधक ई-गवर्नेंस डिंडौरी कार्यक्रम स्थल में इंटरनेट, टी.व्ही. लेपटॉप, एलईडी आदि की व्यवस्था एवं प्रोजेक्टर ऑपरेटिंग करेंगे।

श्री गणेश पाण्डेय सीईओ जनपद पंचायत डिंडौरी कार्यक्रम स्थल मंच एवं बैठक व्यवस्था, श्री रामनिवास यादव सहायक संचालक उद्यानिकी फूलमाला एवं मंच सज्जा, श्री राघवेन्द्र मिश्रा डीपीसी डिंडौरी पुरूस्कार व्यवस्था, श्री सुरेश द्विवेदी बीईओ डिंडौरी मंचीय बेनर, श्री राजेश परस्ते बीआरसी डिंडौरी एवं श्री वंशबहोर द्विवेदी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डिंडौरी उद्घोषणा तथा श्री संतोष शुक्ला सहायक आयुक्त जनजातीय कार्यविभाग आभार प्रदर्षन करेंगे।

Created On :   30 Oct 2021 4:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story