- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- हरदा
- /
- वयोश्री योजना में दिव्यांगजनों व...
वयोश्री योजना में दिव्यांगजनों व वृद्धजनों को मिलेंगे कृत्रिम अंग व उपकरण!
डिजिटल डेस्क | हरदा सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार एडिप योजना और वयोश्री योजना के कार्यान्वयन के लिये सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंग उपकरण हेतु सी.एस.सी. पोर्टल अर्थात जनसुविधा केन्द्र पर हितग्राहियों का पंजीकरण कराना अनिवार्य किया गया है।
कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने जिला शिक्षा अधिकारी हरदा, जिला समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र हरदा, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वे उनके क्षेत्र के दिव्यांगजनों को एडिप योजना अथवा वयोश्री योजना के अंतर्गत कृत्रिम अंग अथवा सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के लिये पंजीयन कराएं।
वयोश्री योजना के अंतर्गत पंजीयन उनके निटकतम ‘‘जन सेवा केन्द्र’’ पर निःशुल्क करवाया जा सकता है। पंजीयन हेतु आधार कार्ड, समग्र आईडी, दिव्यांग प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, दो पासपोर्ट साईज फोटो आदि दस्तावेज आवश्यक है।
Created On :   16 Sept 2021 1:40 PM IST