जिला न्यायाधीश श्री नोटिया ने किया वन स्टाप सेंटर कटनी का औचक निरीक्षण!

District Judge Shri Notia did a surprise inspection of One Stop Center Katni!
जिला न्यायाधीश श्री नोटिया ने किया वन स्टाप सेंटर कटनी का औचक निरीक्षण!
जिला न्यायाधीश श्री नोटिया ने किया वन स्टाप सेंटर कटनी का औचक निरीक्षण!

डिजिटल डेस्क | कटनी मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटनी श्यामाचरण उपाध्याय के मार्गदर्शन में गुरुवार को जिला न्यायाधीश व सचिव, दिनेश कुमार नोटिया ने वन स्टाप सेंटर कटनी का निरीक्षण किया। इस दौरान वन स्टॉप सेन्टर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन भी किया गया। सचिव श्री नोटिया ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली की जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत बालक-बालिकाओं को उनकी सुरक्षा, संरक्षण, विधि, घरेलु हिंसा, बाल संरक्षण आदि विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।

साथ ही मध्यप्रदेश अपराध पीडि़त प्रतिकर योजना, मध्यस्थता, लोक अदालत के माध्यम से मामलों के निवारण के संबंध में बहुमूल्य जानकारी दी। श्री नोटिया ने महिला थाना से वन स्टाप सेंटर रेफर की गयी घरेलु हिंसा से पीडि़त महिला की काउंसलिंग कर पारिवारिक विवाद को मध्यस्थता के माध्यम से सुलझाने के लिये पहल करने हेतु प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर मनीष कौशिक, जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा ई-सेवा केन्द्र तथा ई-न्यायालय तथा पंच जा अंतर्गत जल, भूमि, वन, जीव, जंतु के संरक्षण और सुरक्षा संबंधी जानकारी प्रदान की। निरीक्षण एवं रजिस्टर पंजी से प्राप्त जानकारी अनुसार लगभग 250 महिलाओं द्वारा वन स्टाप सेंटर में प्रदान की जा रही सुविधाओं का लाभ विगत 06 माह में प्राप्त किया गया। कार्यक्रम में प्रशासक वन स्टाप सेंटर, पीएलव्ही आराधना तिवारी तथा जिला प्राधिकरण कटनी के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Created On :   30 July 2021 2:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story