7 जून को जिले के 9 केन्द्रों पर लगेगा कोविड-19 का टीका 45 साल से अधिक आयु वाले सभी व्यक्तियों को लगाई जाएगी वैक्सीन!

Covid-19 will be vaccinated at 9 centers of the district on 7th June, all persons above 45 years of age will be vaccinated!
7 जून को जिले के 9 केन्द्रों पर लगेगा कोविड-19 का टीका 45 साल से अधिक आयु वाले सभी व्यक्तियों को लगाई जाएगी वैक्सीन!
7 जून को जिले के 9 केन्द्रों पर लगेगा कोविड-19 का टीका 45 साल से अधिक आयु वाले सभी व्यक्तियों को लगाई जाएगी वैक्सीन!

डिजिटल डेस्क | कटनी कोविड-19 टीकाकरण के अंतर्गत 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों का 1 अप्रैल से टीकाकरण प्रारंभ किया गया है। 7 जून को जिले में शासकीय एवं निजी क्षेत्र की 9 स्वास्थ्य संस्थाओं में कोविड-19 टीकाकरण सत्र आयोजित किये जायेंगे। शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में टीकाकरण निःशुल्क किया जा रहा है।

कटनी श्हारी क्षेत्र में इन स्थानों पर होगा टीकाकरण कटनी शहरी क्षेत्र के टीकाकरण केन्द्रों की जानकारी देते हुये जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. समीर सिंघई ने बताया कि कटनी अर्बन क्षेत्र में पुरानी कचहरी परिसर और झूलेलाल सेवा मण्डल माधवनगर में टीकाकरण होगा। इसके साथ ही जिला अस्पताल अंतर्गत पुरानी कचहरी परिसर में को-वेक्सीन के दूसरे डोज का भी टीकाकरण किया जायेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में इन स्थानों पर होगा टीकाकरण जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि 7 जून को जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी निर्धारित केन्द्रों पर वेक्सीनेशन होगा। जिसमें सीएचसी बड़वारा, सीएचसी बहोरीबंद, सीएससी उमरियापान, पीएचसी कन्हवारा, सीएचसी रीठी, सिविल हॉस्पिटल विजयराघवगढ़ और सीएचसी बरही में भी कोविड-19 का वेक्सीनेशन किया जायेगा।

Created On :   7 Jun 2021 2:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story