गुरूवार 22 जुलाई का कोरोना हेल्थ बुलेटिन 957 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई!

Corona Health Bulletin of Thursday 22 July 957 sample report received negative!
गुरूवार 22 जुलाई का कोरोना हेल्थ बुलेटिन 957 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई!
गुरूवार 22 जुलाई का कोरोना हेल्थ बुलेटिन 957 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई!

डिजिटल डेस्क | हरदा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर जैसानी ने बताया कि गुरूवार 22 जुलाई को कुल 957 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। गुरूवार को 700 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। अभी तक भेजे गए कुल 145366 में से 144666 सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी हैं।

700 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष हैं। वर्तमान में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीज़ों की संख्या 00 है, 4912 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

जिले की सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में आज 22 जुलाई 2021 को फीवर क्लीनिक में 957 मरीजों का परीक्षण कर स्वास्थ्य लाभ दिया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हरदा ने कोविड-19 अनुकूल व्यवहार परिर्वतन सघन अभियान के अन्तर्गत आम नागरिको से अपील की है कि वे घर से बाहर जब भी जायें मास्क पहन कर जायें हाथ धोएं बार-बार अनावश्यक यात्रा से बचें, बार-बार अपनी आँख नाक और मुंह को छूने से बचें आपस में दो गज की दूरी बनायें।

Created On :   23 July 2021 3:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story