महिला कर्मचारी से 100 रुपए वसूलने वाला सिपाही निलंबित

Constable who collected 100 rupees from female employee suspended
महिला कर्मचारी से 100 रुपए वसूलने वाला सिपाही निलंबित
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल महिला कर्मचारी से 100 रुपए वसूलने वाला सिपाही निलंबित

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अजनी यातायात पुलिस विभाग के कर्मचारी किशोर दोरखंडे को निलंबित कर दिया गया है। गत दिनों इस पुलिसकर्मी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उसने एक परिचारिका का वाहन रोका और चालान नहीं बनाने के बदले में उससे 100 रुपए की वसूली की। 100 रुपए की यह वसूली उस पर अब भारी पड़ गई। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिसकर्मी किशोर दोरखंडे को  निलंबित कर दिया गया। उक्त मामला तुकड़ोजी चौक में हुआ। सूत्रों के अनुसार   मंगलवार को अजनी यातायात पुलिस शाखा का कर्मचारी किशोर दोरखंडे की ड्यूटी तुकड़ोजी चौक में थी। इस दौरान एक दोपहिया वाहन पर सवार मेडिकल अस्पताल की दो परिचारिकाओं को रोका। दोरखंडे ने हेलमेट नहीं होने पर 500 रुपए का चालान तैयार करने की धमकी देने लगा। परिचारिका ने दोरखंडे को बताया कि शासकीय अस्पताल की कर्मचारी है, इसलिए छोड़ दो, लेकिन उसकी कोई गुजारिश काम नहीं आई। दोरखंडे ने चालान नहीं बनाने के लिए 200 रुपए मांगे।  परिचारिका के पास 200 रुपए नहीं थे, उसने 100 रुपए होने की बात की। तब एक परिचारिका ने उसे 100 रुपए दिया। वह पैसे देकर चली गई। 

वरिष्ठ अधिकारियों से करें शिकायत
इस दौरान किसी ने घटना का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।  सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह वीडियो यातायात पुलिस उपायुक्त चेतना तिड़के तक पहुंच गया। उन्होंने इसकी छानबीन करने के बाद यातायात पुलिस  कर्मचारी किशोर दोरखंडे को निलंबित कर दिया।   उपायुक्त तिड़के का कहना है कि शहर में नकद चालान नहीं लिया जा सकता है। यह ऑनलाइन चालान किया जाता है। कोई भी यातायात पुलिस चालान कार्रवाई की डर दिखाकर पैसे मांगे, तो उसकी शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों के पास करें।
 

Created On :   27 April 2023 1:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story