मैसूर रवाना हुई बस को कमांडेंट खोब्रागडे ने दिखाई हरी झंडी

Commandant Khobragade flagged off the bus leaving for Mysore
मैसूर रवाना हुई बस को कमांडेंट खोब्रागडे ने दिखाई हरी झंडी
गड़चिरोली मैसूर रवाना हुई बस को कमांडेंट खोब्रागडे ने दिखाई हरी झंडी

डिजिटल डेस्क, अहेरी (गड़चिरोली)। 37 बटालियन सीआरपीएफ व नेहरु युवा केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में गड़चिरोली जिले के आदिवासी बहुल व नक्सलग्रस्त क्षेत्र के आदिवासी छात्रों के लिये 14 वां आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम हाल ही में सीआरपीएफ कैम्प में आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम के अंतर्गत मैसूर दर्शन के लिये अहेरी, एटापल्ली, भामरागड तहसील में निवासित आदिवासी छात्र-छात्राओं की बस 16 जनवरी से 25 जनवरी तक रवाना हुई और 17 जनवरी से 28 जनवरी के लिये दूसरी बस रवाना होगी। जिसे सीआरपीएफ 37 वाहिनी के कमांडेंट एम.एच.खोब्रागडे ने हरी झंडी दिखाई है। अहेरी, भामरागड व एटापल्ली क्षेत्र बटालियन 9, 37 व 191 के अंतर्गत आता है। इस कार्यक्रम कें अंतर्गत अहेरी, भामरागड व एटापल्ली तहसील के 27 युवकों को लाभ मिला है। जिनमें 14 छात्र व 13 छात्राएं शामिल हैं। आदिवासी क्षेत्र में निवास कर रहे छात्राओं को इस यात्रा के माध्यम से देश-विदेश के बारे में जानकारी मिलेगी। इससे उनके व्यक्तित्व में परिवर्तन होगा। इस कार्यक्रम में 37 बटालियन के कमांडंट एम.एच.खोब्रागडे, द्वितिय कमान अधिकारी शिवकुमार राव, उपकमांडंट रमेश सिंग, वैद्यकीय अधिकारी डा.अरविंद सातोरे, 09 बटालियन के द्वितिय कमान अधिकारी बिमल राज, उपकमांडेंट बिजेंदर कुमार, सहायक कमांडंेट एल.एल.कोम, 09 व 37 बटालियन के सभी अधिनस्थ और जवान उपस्थित थे।

Created On :   17 Jan 2023 3:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story