कलेक्टर श्री गुप्ता ने निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट देखा कार्य को शीघ्रता से पूर्ण कराने के दिये निर्देश!

कलेक्टर श्री गुप्ता ने निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट देखा कार्य को शीघ्रता से पूर्ण कराने के दिये निर्देश!
कलेक्टर श्री गुप्ता ने निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट देखा कार्य को शीघ्रता से पूर्ण कराने के दिये निर्देश!

डिजिटल डेस्क | हरदा कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने मंगलवार को जिला अस्पताल के आयुष विंग के सामने निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि इस प्लांट की क्षमता 500 ली. प्रति मिनट ऑक्सीजन प्रदाय करने की है। इसका निर्माण डिफेन्स रिसर्च एण्ड डेवलपमेन्ट ऑर्गेनाइजेशन (डीआरडीओ) द्वारा पीएम केयर फण्ड के तहत उपलब्ध राशि से कराया जा रहा है।

इसका सिविल कंस्ट्रक्शन संबंधी कार्य नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) द्वारा कराया जा रहा है। इस दौरान डॉ. शिरीष रघुवंशी के अलावा एनएचएआई और विद्युत वितरण कम्पनी के अधिकारी भी मौजूद थे। कलेक्टर श्री गुप्ता ने इस दौरान निर्माण एजेन्सी के अधिकारियों को अगले दो-तीन दिनों निर्माण कार्य शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिये।

कलेक्टर श्री गुप्ता ने जिला अस्पताल की छत मरम्मत कराने के निर्देश दिये कलेक्टर श्री गुप्ता को जिला अस्पताल के भ्रमण के दौरान सिविल सर्जन डॉ. रघुवंशी ने बताया कि अस्पताल की छत से पानी टपकता है, जिस पर श्री गुप्ता ने छत पर जाकर स्थिति देखी और छत की साफ-सफाई कर छत मरम्मत कराने के निर्देश पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को दिये। उन्होने निर्माणाधीन आईसीयू वार्ड का भी निरीक्षण किया और उसका निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश दिये।

Created On :   4 Aug 2021 4:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story