कलेक्टर श्री एल्मा ने दिये स्व सहायता समूह की महिलाओं को गोठान के माध्यम से अन्य रोजगार मूलक कार्य प्रारंभ करने की निर्देश!

कलेक्टर श्री एल्मा ने दिये स्व सहायता समूह की महिलाओं को गोठान के माध्यम से अन्य रोजगार मूलक कार्य प्रारंभ करने की निर्देश!
कलेक्टर श्री एल्मा ने दिये स्व सहायता समूह की महिलाओं को गोठान के माध्यम से अन्य रोजगार मूलक कार्य प्रारंभ करने की निर्देश!

डिजिटल डेस्क | कलेक्टर श्री पी.एस एल्मा ने अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान कल 06 मार्च को विकास खण्ड लोरमी के ग्राम बिचारपुर पहुॅचे और वहां गोधन न्याय योजना के तहत पशु धन के लिए पेयजल, सौर सूजला योजना के तहत सोलर पंप की स्थापना, चारागाह, फैसिंग, शेड आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। इस दौरान उन्होने ग्राम की जय शारदा स्व सहायता समूह की महिलाओं से गोबर की खरीदी, वर्मी कम्पोस्ट खाद का निर्माण, विक्रय से सहित उनके द्वारा निर्मित अन्य उत्पादों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होने समूह की महिलाओं को गोठान के माध्यम से अन्य रोजगार मूलक कार्य प्रारंभ करने के भी निर्देश दिये। ताकि समूह आर्थिक रूप से स्वावलंबी हो सके।

तत्पश्चात् कलेक्टर श्री एल्मा ने ग्रामीणों की बैठक ली। उन्होने कहा कि राज्य शासन द्वारा गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, सौर सूजला योजना, अल्प कालीन कृषि ऋण, फसल बीमा योजना, कृषक सम्रग विकास योजना, कृषि सिंचाई योजना जैसे लाभकारी अनेक योजनाओं का संचालन कर लोगों के आर्थिक उत्थान का मार्ग प्रसस्त किया जा रहा है।

उन्होने ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ लेकर आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनने की सलाह दी। उन्होने कहा कि पशु धन के संरक्षण और संर्वधन के लिए गोठानो का निर्माण किया गया है। पशुधन के लिए चारे, पानी और शेड की व्यवस्था की गई है। कभी-कभी पशुधन के लिए चारे की कमी की संभवना बन जाती है। इसे देखते हुए उन्होने किसानों से पैरादान करने की अपील की। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्री रोहित व्यास, कृषि विभाग के उपसंचालक श्री डी.के. ब्यौहार और जनपद पंचायत लोरमी के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्रीमति प्रीति पवार भी मौजूद थे। क्रमांक//लहरे

Created On :   8 March 2021 2:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story