- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिंगरौली
- /
- विचाराधीन कोल परिवहन मार्गो का...
विचाराधीन कोल परिवहन मार्गो का कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने भ्रमण कर लिया जायजा मौके पर उपस्थित प्रशासनिक एवं कोल माईन्स के अधिकारियो को दिये गये आवश्यक निर्देश|
डिजिटल डेस्क |सिंगरौली कोल परिवहन से होने वाली दुर्घटनाओ के रोकथाम के लिए तथा सड़क सुरंक्षा समिति की बैठक मे लिए गये निर्णयो को दृष्टिगत रखते हुये कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना, पुलिस अधीक्षक बीरेन्द सिंह, वन मण्डल अधिकारी व्ही, मधु कुमार सहित जिले के प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारियो सहित कोल माईंस के अधिकारियो के साथ कोल परिवहन हेतु सड़क सुरंक्षा समिति की बैठक के दौरान कोल परिवहन के लिए वैकल्पिक मार्ग अमलोरी से नौगड़ कन्वेयर मार्ग ,जयंत माईंस से कोल परिवहन हेतु पृथक विचाराधीन वैकल्पिक मार्ग का निरीक्षण किया गया।
भ्रमण के दौरान कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा सर्व प्रथम नौगड़ कन्वेयर से अमलोरी मार्ग का निरीक्षण किया गया तत्पश्चात जयंत कोल माईंस मे स्थिति बेस वर्कशाप से डी.बी.एल कैम्प तक कोल परिवहन हेतु बनाये जा रहे मार्ग का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण उपरांत कलेक्टर श्री मीना ने जयंत कोल माईंस के द्वारा बनाये जा रहे सड़क मार्ग के संबंध मे एनसीएल के उपस्थित अधिकारियो को निर्देश दिये कि एक माह के अंदर मुड़वानी डैम मार्ग से जाने वाली सभी कोल परिवहन वाहनो का संचालन बनाये जा रहे नये सड़क मार्ग से कराया जाना सुनिश्चित करे।
उन्होने निर्देश दिया कि अमलोरी माईंस से नौगड़ कन्वेयर मार्ग के संबंध मे कार्य योजना तैयार प्रस्तुत करे। भ्रमण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर, एसडीएम ऋषि पवार, जिला परिवहन अधिकारी डी.एस राठौर, सीएसपी देवेश पाठक, एसडीओपी मोरवा राजीव पाठक, थाना प्रभारी नवानगर यूपी सिंह, थाना प्रभारी विन्ध्य नगर राघुवेन्द द्विवेदी, यातायात प्रभारी नृपेन्द सिंह, थाना प्रभारी मोरवा मनीष त्रिपाठी, एनसीएल के जी.एम, चार्ज जास्टर एवं आर.के सिंह, सफदर खान, जी.आर भट्ट सहित अमलोरी, एस.आर, एवं सहायक यंत्री लोक निर्माण विभाग सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।
Created On :   25 Oct 2021 4:36 PM IST