- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- सर्दी,खॉसी एवं बुखार के मरीज कोविड...
सर्दी,खॉसी एवं बुखार के मरीज कोविड सहायता केन्द्र पहुचकर करा रहे अपना प्राथमिक ईलाज!
डिजिटल डेस्क | कटनी शासन निर्देशों के परिपालन में कोरोना संक्रमण के प्रसार पर नियंत्रण हेतु किल कोरोना अभियान के तहत नगरनिगम के चारों जोन कार्यालयों मे कोविड सहायता केन्द्रों की स्थापना की जाकर सर्दी, खॉसी एवं बुखार के मरीजों की प्राथमिक जांच की जाकर दवा का वितरण किया जा रहा है। जिला कलेक्टर प्रियंक मिश्रा एवं निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे के निर्देशन में कोविड सहायता केन्द्रों में उपस्थित चिकित्सकों व महिला एवं बाल विकास एवं निगम कर्मचारी के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा प्रातः 10ः30 बजे से शाम 5:30 बजे तक निरंतर अपनी सेवांए प्रदान की जाकर केन्द्रों में उपस्थित होनें वाले सदी, खांसी एवं बुखार के मरीजों की प्राथमिक जांच की जाकर निःशुल्क दवा का वितरण किया जा रहा है।
नागरिकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए निगम प्रशासन द्वारा रोजाना कोविड सहायता केन्द्रों में साफ सफाई एवं सैनेटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है। कोविड सहायता केन्द्र प्रभारियों नें जानकारी देते हुए बताया कि कोविड सहायता केन्द्रों के माध्यम से आज जोन क्रमांक 01 बस स्टेण्ड ऑडिटोरियम परिसर से 5, जोन क्रमांक 2 खिरहनी आंगनबाडी केन्द्र से 10, जोन क्रमांक 3 टी.सी बजान स्कूल परिसर से 1 मरीज द्वारा सर्दी, खॉसी एवं बुखार की जांच कराई जाकर निःशुल्क दवाईयां प्राप्त की गई। निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे नें सर्दी खॉसी बुखार से पीडित मरीजों/नगरिकों से जोन कार्यालय में खोले गए कोविड सहायता केन्द्रों में पहुंचकर अपनी प्राथमिक जांच कराते हुए निःशुल्क दवा प्राप्त कर संक्रमण के प्रसार को रोकनें में प्रशासन का सहयोग प्रदान करनें की अपील की है।
Created On :   25 May 2021 2:07 PM IST