नर्सिंग एवं पैरामेडिकल संस्थानों में गुणवत्ता सुधार और सेवायोजन के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बड़ी पहल

Chief Ministers big initiative for quality improvement and employment in nursing and paramedical institutions
नर्सिंग एवं पैरामेडिकल संस्थानों में गुणवत्ता सुधार और सेवायोजन के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बड़ी पहल
सीएम योगी मिशन निरामया नर्सिंग एवं पैरामेडिकल संस्थानों में गुणवत्ता सुधार और सेवायोजन के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बड़ी पहल

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के नर्सिंग एवं पैरामेडिकल छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण प्लेसमेंट दिलाने, कैरियर काउंसिलिंग, आकांक्षी कैरियर बनाने के उद्​देश्य से मिशन निरामया: अभियान का शुभारंभ शनिवार को एसजीपीजीआई के कन्वेन्शन सेंटर में करेंगे। इस मौके पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और राज्यमंत्री चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण मयंकेश्वर शरण सिंह मौजूद रहेंगे।

नर्सिंग छात्रों के लिए प्रैक्टिकल नॉलेज बहुत आवश्यक

अभियान के दौरान भविष्य की जरूरतों के दृष्टिगत नर्सिंग एवं पैरामेडिकल प्रशिक्षण में व्यापक परिवर्तन पर जोर दिया जाएगा। अभियान के तहत नर्सिंग और पैरामेडिकल संस्थानों के इंफ्रास्ट्रक्चर, पर्याप्त शिक्षक, सेवारत शिक्षकों का आधार सत्यापन आदि पर फोकस किया जाएगा। वहीं परीक्षाओं में कक्ष निरीक्षक दूसरे संस्थान से हों, परीक्षाओं की सीसीटीवी से निगरानी हो पर मंथन किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि प्रदेश के कई संस्थान अच्छा कार्य कर रहे हैं। इनमें निजी क्षेत्र के संस्थान भी शामिल हैं।

इन बेस्ट प्रैक्टिसेज को अन्य संस्थानों में भी लागू किया जाना चाहिए। इसके लिए मेंटॉर-मेंटी मॉडल को अपनाया जाए। इसकी कार्ययोजना तैयार की जाएगी। अभियान में बेहतर प्रशिक्षण के साथ-साथ बेहतर सेवायोजन पर जोर दिया जाएगा। इसके लिए निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठित हॉस्पिटल से संवाद कर नीति तय करने की दिशा में कार्ययोजना तय की जाएगी क्योंकि नर्सिंग का प्रशिक्षण ले रहे युवाओं के लिए प्रैक्टिकल नॉलेज बहुत आवश्यक है।

Created On :   7 Oct 2022 3:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story