- Home
- /
- एमसीयू के नए परिसर में गणेश शंकर...
एमसीयू के नए परिसर में गणेश शंकर विद्यार्थी सभागार का मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण, NCC कैडेट्स ने सीएम का गार्ड ऑफ ऑनर देकर किया सम्मान
- एक संगठन से ज्यादा एक मिशन है एनसीसी
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के नवीन परिसर स्थित गणेश शंकर विद्यार्थी सभागार के शुभारंभ किया। आयोजित कार्यक्रम में सीएम चौहान का विश्वविद्यालय के एनसीसी ट्रूप कैडेट्स द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मान और स्वागत किया गया।
समारोह में संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि एनसीसी एक संगठन से ज्यादा एक मिशन है, जिसका उद्देश्य; देश की युवाशक्ति में अनुशासन, दृढ़ निश्चय निर्धारण और राष्ट्र के प्रति निष्ठा को मजबूत करना है। आज यह देख कर बेहद हर्ष की अनुभूति हो रही है कि एनसीसी अपने इन लक्ष्यों को प्राप्त कर रही है। एनसीसी देश के युवाओं को उनकी वास्तविक क्षमता का अनुभव करने और राष्ट्र निर्माण में योगदान का एक शानदार अनुभव प्रदान करता है। एनसीसी का एक गौरवपूर्ण इतिहास रहा है। सेनाओं से अलग भी, देश का शायद ही कोई ऐसा क्षेत्र हो जहां एनसीसी के बहादुर कैडेट्स ने अपनी प्रतिभा का परचम न लहराया हो।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के लिए एनसीसी कैडेट्स के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। देश के किसी भी हिस्से में यदि कभी कोई संकट आया, कोई आपदा आई या कभी सामान्य जनजागरण का ही कोई कार्य हो, एनसीसी के कैडेट्स हमेशा पूरे समर्पण भाव से मौके पर मौजूद रहे है।
एनसीसी राष्ट्र निर्माण में अहम योगदान देने वाले युवाओं को जिम्मेदार नागरिक बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। जिस देश के युवा में अनुशासन हो, दृढ़ इच्छाशक्ति हो, निष्ठा हो, लगन हो, उस देश की तेज गति से विकास को कोई नहीं रोक सकता। 4 एम पी बटालियन के नेतृत्व में यह होनहार कैडेट्स बहुत ही अच्छा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें हैं।
विश्वविद्यालय के नवीन परिसर स्थित गणेश शंकर विद्यार्थी सभागार की दर्शक क्षमता आठ सौ लोगों की हैं। साथ ही भोपाल शहर के पास सम्पूर्ण सुविधाओं से लैस एक अच्छी ऑउट डोर इवेंट डेस्टिनेशन हैं। यह भोपाल का सबसे बड़ा उत्कृष्ट सभागार हैं, इस अवसर पर विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर के जी सुरेश, विश्वविद्यालय के एनसीसी ट्रूप के ए एन ओ लेफ्टिनेंट मुकेश कुमार चौरासे के साथ विवि परिवार के कर्मचारी, अधिकारी और विद्यार्थी मौजूद रहे।
Created On :   25 March 2022 11:04 AM IST