समाज: मुंबई में पाकिस्तानी उत्पादों के खिलाफ भाजपा का विरोध, दुकानदारों से बहिष्कार की अपील

मुंबई में पाकिस्तानी उत्पादों के खिलाफ भाजपा का विरोध, दुकानदारों से बहिष्कार की अपील
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश का माहौल है। हर तरफ विरोध-प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। बुधवार को मुंबई में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तानी उत्पादों, खासकर मसालों के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

मुंबई, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश का माहौल है। हर तरफ विरोध-प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। बुधवार को मुंबई में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तानी उत्पादों, खासकर मसालों के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

मुंबई के विभिन्न इलाकों में भाजपा कार्यकर्ता दुकान-दुकान जाकर दुकानदारों को पत्र सौंप रहे हैं और उन्हें समझा रहे हैं कि पाकिस्तान से आने वाला कोई भी सामान भारत में नहीं बिकना चाहिए। खासतौर पर पाकिस्तानी मसाले, जो मुंबई के कई बाजारों में बिकते हैं, इनका बहिष्कार करने की मांग की जा रही है। कार्यकर्ता दुकानदारों से अपील कर रहे हैं कि वे देशहित को प्राथमिकता दें और पाकिस्तानी उत्पादों की बिक्री तुरंत बंद करें।

भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि पाकिस्तान लगातार भारत में आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा दे रहा है, और ऐसे में उसके उत्पादों की बिक्री को पूरी तरह प्रतिबंधित करना जरूरी है।

भाजपा ने अपनी इस मुहिम को और सख्त करने के लिए मुंबई पुलिस को लिखित शिकायत सौंपी है। शिकायत में मांग की गई है कि अगर कोई दुकानदार पाकिस्तानी सामान बेचते हुए पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। पार्टी से जुड़े लोगों का कहना है कि यह केवल आर्थिक बहिष्कार का मामला नहीं है, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा है। बीजेपी नेताओं ने दावा किया कि पाकिस्तानी उत्पादों की बिक्री से होने वाली आय का इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों को फंड करने में हो सकता है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

दुकानदार मोहम्मद असलम शेख ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि हमारे पास भी पाकिस्तान से एक्सपोर्ट किए गए कुछ मसाले थे, जिन्हें हमने डिस्ट्रीब्यूटर को वापस दे दिया। दुकानदार ने आगे कहा कि मुझे कोई समस्या नहीं है, पाकिस्तान में बने मसाले हम नहीं बेचेंगे। हालांकि, इस पर ऊपर से ही रोक लगानी चाहिए। अगर ये सामान भारत में आएगा ही नहीं तो, दुकानदार कहां से बेच पाएगा।

प्रदर्शन में शामिल एक शख्स ने कहा कि देश में दुश्मनों को नेस्तनाबूद करने की ताकत हमारी सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में है। लेकिन, हम आम नागरिक छोटी-छोटी गतिविधियों के जरिए सरकार का साथ कैसे दे सकते हैं, इसके लिए हमने व्यवस्था की है। पाकिस्तान हमारा दुश्मन रहा है, उसे कैसे कमजोर किया जाए, उसकी अर्थव्यवस्था पर कैसे चोट पहुंचाई जाए, इसे देखते हुए हमने एक मुहिम शुरू की है। इस मुहिम में पाकिस्तानी उत्पादों, जैसे मसाले और अन्य चीजों को पूरी तरह से प्रतिबंधित करने का लक्ष्य है।

उन्होंने कहा कि हम अपने नागरिकों को सलाम करते हैं और खास तौर पर असलम शेख जैसे राष्ट्रभक्त मुसलमान को, जिन्होंने भारी मुनाफे वाले सामान को फेंक दिया और डिस्ट्रीब्यूटर को कम दाम पर लौटा दिया। उनका मानना है कि भले ही हमें नुकसान हो, लेकिन देश का फायदा होना चाहिए। हमारे नागरिक इतने जागरूक हैं कि इसके लिए हम उन्हें सलाम करते हैं। हमारी मुहिम जारी रहेगी और हमें जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। छोटे-बड़े सभी दुकानदार मुनाफे से ज्यादा देशहित को प्राथमिकता दे रहे हैं। हम दुकानदारों को जागरूक कर रहे हैं और डिस्ट्रीब्यूटर्स तक भी पहुंचेंगे।

शख्स ने आगे कहा कि पाकिस्तान की कोई भी चीज हिंदुस्तान में नहीं आनी चाहिए, क्योंकि वह लगातार हमारे देश को नुकसान पहुंचाने की साजिश रच रहा है। पहलगाम में आतंकी हमले और बेगुनाहों की मौत इसका सबूत है। हमारी सरकार इसके खिलाफ जागरूक है, लेकिन जनता के नाते हम भी चुप नहीं बैठेंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   30 April 2025 7:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story