सीबीएसई की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से हुई शुरू, परीक्षा केंद्र पर नदारद दिखे पुलिस कर्मी
डिजिटल डेस्क, भदोही। सेंट्रल ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ओर से 10वीं और 12वीं बोर्ड के परीक्षा की शुरुआत 15 फरवरी से ही हो गई है। कोरोना महामारी के बाद अब सीबीएसई बोर्ड पुराने पैटर्न में परीक्षा करा रहा है। बोर्ड द्वारा मदर हलीमा पब्लिक स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। शुक्रवार को 10 बजे दैनिक भास्कर के संवाददाता केंद्र का जायजा लेने पहुंचे तो वहां पर पुलिस कर्मी नदारद मिले। हालांकि परीक्षा को लेकर वहां काफी चौकसी थी।
सीबीएसई द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार परीक्षा देने के लिए स्कूल यूनिफार्म और आईडी कार्ड पहनाकर बच्चों को सुबह के लगभग 9.00 से 9:30 के बीच पहुंचे। उनके पास एडमिट कार्ड की हार्ड कापी के साथ ही साथ बॉल पेन और पेंसिल आदि थे। परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के बाद उनका चेकिंग किया गया और उनको परीक्षा केंद्र पर कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जैसे मोबाइल फोन, कैलकुलेटर और स्मार्ट वॉच न लाने की हिदायत दी गई। परीक्षार्थियों के पहुंचने के बाद विद्यालय के गेट को बंद कर दिया गया। जहां पर ग्रीन व्यू पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल रेनू बाला सिंह, कौशलेश प्रसाद गुप्ता आदि दिखाई दिए। पुलिस कर्मियों के तैनाती के संबंध में जब मदर हलीमा पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ.मोबीन अशरफ से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि इसके बारे में कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई थी। किन कारणों से यहां पर पुलिस के जवानों की तैनाती नहीं की गई।
इस बात की कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि वैसे परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग से हो रहा है। किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत और परेशानी नहीं है। बच्चों द्वारा भी पूरी तरह से सहयोग किया जा रहा है। सभी शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा दे रहे हैं।
Created On :   24 Feb 2023 11:01 PM IST