शार्ट सर्किट से आपली बस में फिर लगी आग

Bus caught fire again due to short circuit
शार्ट सर्किट से आपली बस में फिर लगी आग
दहशत शार्ट सर्किट से आपली बस में फिर लगी आग

डिजिटल डेस्क, नागपुर। आपली बस में फिर आग लगने की घटना हुई। बस कामठी से सीताबर्डी लौट रही थी। पुराना कलमना मार्ग पर रनाला इलाके में  शार्ट सर्किट से यह घटना हुई। बस में 7 लोग सवार थे, इसमें बस चालक मनीष भोसले व महिला कंडक्टर पूर्णिमा कुराहडकर का भी समावेश है। बस चालक मनीष की सूझ-बूझ से बड़ी अनहोनी टल गई।

समय रहते आग पर काबू : सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को स्टार बस (क्रमांक एम एच 31 एफ सी- 0971) का चालक मनीष भोसले और महिला कंडक्टर पूर्णिमा कुराहडकर स्टार बस सीताबर्डी से लेकर कामठी निकले। यह बस सीताबर्डी से शांतिनगर और फिर शांतिनगर से कामठी गई। फिर कामठी से पुराना कलमना रोड होते हुए वापस सीताबर्डी आ रही थी। गुरुवार दोपहर करीब 3.10 बजे के आस-पास यह बस जैसे ही रनाला कामठी परिसर में रिलायंस पेट्रोल पंप के पास पहुंची, धुआं निकलने लगा। यह देखकर बस चालक मनीष भोसले ने रनाला बस स्टॉप के पास ही बस रोक दी। बस में सवार 5 यात्रियों को बाहर निकलने के बाद बस चालक और महिला बस कंडक्टर भी नीचे उतर गई। तब तक बस की सीट में आग लग चुकी थी। बस चालक भोसले ने दमकल विभाग को सूचित किया और बस में रखे अग्निरोधक सिलेंडर निकालकर खुद ही आग बुझाने में जुट गए। काफी हद तक आग पर काबू पा लिया था। इस बीच कलमना फायर स्टेशन के अधिकारी मेकरतवार अग्ने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंच गए। दमकल कर्मियों ने आग पर पूरी तरह काबू पा लिया, जिससे बस जलने से बच गई। घटना के बाद कामठी पुलिस भी मौके पर पहुंची थी। घटना जिस मार्ग पर हुई है, वह मार्ग काफी खराब हालत में है।

Created On :   28 April 2023 9:40 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story