बोम्मई ने यूक्रेन से कर्नाटक के छात्र का शव लाने में मदद के लिए पीएम को दिया धन्यवाद

Bommai thanks PM for helping bring body of Karnataka student from Ukraine
बोम्मई ने यूक्रेन से कर्नाटक के छात्र का शव लाने में मदद के लिए पीएम को दिया धन्यवाद
कर्नाटक बोम्मई ने यूक्रेन से कर्नाटक के छात्र का शव लाने में मदद के लिए पीएम को दिया धन्यवाद
हाईलाइट
  • नवीन का पार्थिव शरीर पहुंचा अपने गृह जिले

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने यूक्रेन में संघर्ष के दौरान मारे गए एक मेडिकल छात्र के शव को लाने में मदद करने के लिए रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। 21 दिनों के लंबे इंतजार के बाद सोमवार की सुबह नवीन शेखरप्पा का पार्थिव शरीर देश में पहुंचा है।

प्रधानमंत्री को लिखे एक पत्र में बोम्मई ने खारकीव से नवीन के शव को निकालने में मदद करने के प्रयासों के लिए आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा, नवीन के पार्थिव शरीर को भारत लाए जाने की खबर की कर्नाटक में हर किसी ने सराहना की है, जो असंभव लग रहा था।

नवीन कर्नाटक के हावेरी जिले का रहने वाला था। 1 मार्च को खारकीव में उसकी हत्या कर दी गई थी और उसका व्याकुल परिवार अधिकारियों से उसके शव को लाने की गुहार लगाता रहा है। नवीन का परिवार उसके पार्थिव शरीर को लाए जाने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। परिवार ने कहा था कि अंतिम संस्कार की रस्म के बाद उसका पार्थिव शरीर एक मेडिकल कॉलेज को दान कर दिया जाएगा।

 

 (आईएएनएस)

Created On :   20 March 2022 6:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story