पंडित दीनदयाल क्रिकेट टूर्नामेंट का महेबा में भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया शुभारंभ

BJP district minister Amita Bagri is the organizer of the tournament.
पंडित दीनदयाल क्रिकेट टूर्नामेंट का महेबा में भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया शुभारंभ
गुनौर पंडित दीनदयाल क्रिकेट टूर्नामेंट का महेबा में भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया शुभारंभ

डिजिटल डेस्क गुनौर नि.प्र.। ग्राम महेबा के खेल मैदान स्टेडियम में भाजपा नेत्री अमिता बागरी भाजपा जिला मंत्री द्वारा क्रिकेट टूनामेंट आयोजित कराया जा रहा है जिसके माध्यम से क्रिकेट के खेल प्रेमियों को प्रोत्साहित कर रही हैं। इसको लेकर 05 जनवरी दिन गुरुवार को भाजपा जिला अध्यक्ष राम बिहारी चौरसिया ने पंडित दीनदयाल के चित्र पर माल्यार्पण कर पंडित दीनदयाल क्रिकेट टूनामेंट का शुभारंभ किया गया। शुभारंभ मैच  कैलाश इलेवन वर्सेस महेंद्र इलेवन के बीच खेला गया। जिसमें महेंद्र इलेवन ने 147 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी कैलाश इलेवन ने 148 रन बनाकर सात विकेटों से मैच को अपने कब्जे में कर लिया। ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ी इस टूर्नामेण्ट में शामिल होकर अपनी प्रतिभा दिखा रहे। गौरतलब है कि अमिता बागरी द्वारा गुनौर विधानसभा मुख्यालय व अमानगंज में पहले भी भव्य क्रिकेट टूनामेंट का आयोजन किया गया था और इस बार अमानगंज मंडल के महेबा में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है।

 

इस टूर्नामेण्ट में मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष राम बिहारी चौरसिया रहे। इसके अलावा भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी, जिला संयोजक भाजपा आईटी सेल पन्ना बृजेंद्र खम्परिया, अमानगंज मंडल अध्यक्ष प्रशांत चतुर्वेदी, गुनौर मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र अवधिया शामिल हुए। भाजपा जिलाध्यक्ष श्री चौरसिया ने कहा की निश्चित ही इससे ग्रामीण अंचलों में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो जिले के साथ-साथ प्रदेश का भी नाम रोशन कर सकते हैं। उनकी प्रतिभाओं को निखारने के लिए खेलों का आयोजन होते रहना चाहिए। श्र्री चौरसिया ने दोनों टीमों से परिचय लेकर कुछ गेंदो को खेलकर खिलाडियों का मनोबल बढ़ाया एवं अमिता बागरी द्वारा करवाए जा रहे क्रिकेट टूनामेंट की प्रशंसा की। इस दौरान अमानगंज मंडल अध्यक्ष डॉ. प्रशांत चतुर्वेदी, गुनौर मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र अवधिया, सुजय राजा, लक्की राजजा, नगर परिषद अध्यक्ष ककरहटी लक्ष्मी चौधरी, उपाध्यक्ष वर्षा त्रिपाठी, पार्षदगण ज्योति शर्मा, लखन यादव, गुनौर नगर परिषद की पार्षद प्रीति पटेल, पवन त्रिपाठी, प्रशांत भार्गव, संदीप शर्मा,  आनंदी चौधरी,गुनौर मंडल महामंत्री रामनारायण दहिया, सहिलवारा सरपंच विजय चौबे, महेबा सरपंच राजेश व्यास, धर्मेंद्र तिवारी, बद्री पटेल, सोनू पाठक, अमित जैन, कौशल अटल, आशु राजा, मोनू व्यास, अनूप वर्मा, सोकेंद्र सिंह, अमन सहित कमेटी के सदस्य मौजूद रहे। 

Created On :   6 Jan 2023 2:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story