‘छोटी सी आशा' नन्हे परिंदों को धूप से बचाने की भास्कर की पहल

Bhaskars initiative to save Chhoti Si Asha little birds from the sun
‘छोटी सी आशा' नन्हे परिंदों को धूप से बचाने की भास्कर की पहल
ये प्यास है बड़ी.. ‘छोटी सी आशा' नन्हे परिंदों को धूप से बचाने की भास्कर की पहल

डिजिटल डेस्क, नागपुर । किसी को पानी पिलाना पुण्य का काम है। इस वाक्य का महत्व समझते हुए मनुष्यों के लिए तो कई संस्थाएं पीने के पानी के स्रोत लोगों तक पंहुचा देते हैं, लेकिन इन बेजुबानों के लिए कोई आगे नहीं आता। इसी विडंबना को देखते हुए दैनिक भास्कर  पिछले 20 वर्षों से ‘छोटी सी आशा 'उपक्रम चलाता  आया है, जिसके तहत सकोरा बांटकर लोगों में बेजुबान पक्षियों को पानी पिलाकर उनकी सेवा करने की जागरूकता की जाती है। नागपुर में इन दिनों गर्मी धीरे-धीरे परवान चढ़ रही है। मनुष्य व पशु-पक्षी प्यास से व्याकुल हो रहे हैं। ऐसे में इस उपक्रम की फिर एक बार शुरुआत हो चुकी है। 

हमारे साथ ऐसे जुड़ें 
इस उपक्रम को मिले भारी प्रतिसाद के बाद इस मुहिम में हमारे साथ जुड़ने के लिए सेल्फी कॉम्पिटिशन,कविताएं और पेंटिंग स्पर्धा की शुरुआत की गई है, जिसमें आपको अपने घर में पक्षियों के लिए पानी रखने वाले सकोरा के साथ सेल्फी लेकर, पक्षियों को पानी पिलाते हुए पेंटिंग  या पक्षियों को पानी का दान करने संबंधी 4 पंक्तियां भेजना चाहें तो हमें इस ई-मेल dbnagpurevents@gmail.com पर भेज दें। इस स्पर्धा में उत्कृष्ट सेल्फी, पेंटिंग और कविता को दैनिक भास्कर द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। इस आयोजन में पाटनी ऑटोमोबाइल, इरोज़ हुंडई, वर्धमान अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, उन्नति मोटर्स, नोवासिस ग्रीनरी प्राइवेट लिमिटेड, श्री बैद्यनाथ आयुर्वेदिक, विक्को लेबोरेटरी, करण कोठारी ज्वेलर्स, श्री मैहर ज्वेलर्स, बटुकभाई संस ज्वेलर्स, पारेख ज्वेलर्स, रायसोनी ग्रुप, सेंट  पॉल पब्लिक स्कूल एंड जूनियर कॉलेज, नैवद्यम प्योर वेज रेस्टोरेंट का विशेष सहयोग प्राप्त है। 

Created On :   25 April 2023 1:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story