मेला और भंडारों पर रहेगा प्रतिबंध शांति समिति की बैठक संपन्न!

Ban on fair and stores will be held in peace committee meeting!
मेला और भंडारों पर रहेगा प्रतिबंध शांति समिति की बैठक संपन्न!
मेला और भंडारों पर रहेगा प्रतिबंध शांति समिति की बैठक संपन्न!

डिजिटल डेस्क | खरगौन नवीन कलेक्टर सभागृह में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी.की अध्यक्षता में आगामी त्यौहारों के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में बकरा ईद, मुहर्रम, रक्षाबंधन, गुजरिया पर्व, गुरू पूर्णिमा और षिवडोला को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई थी। चूंकि षिवडोला और मुहर्रम को अभी लगभग एक माह और बाकी है। तब तक शासन द्वारा नई गाईडलाईन जारी होने को देखते हुए 15 अगस्त के पष्चात मुहर्रम और षिवडोला के लिए पृथक से बैठक आयोजित होगी। फिलहाल बकरा ईद पर नगर पालिका और बिजली विभाग को व्यवस्थाएं दूरूस्त रखने के निर्देष दिए गए हैं। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण के बचाव के लिए अभी धारा-144 लागू है। सभी जिलों में ईदगाह पर 6 लोगों को ही फातिया पढ़ने की अनुमति दी गई है।

वहीं सभी जिलों में इस पर सहमति से निर्णय लिए गए हैं। उसी अनुरूप खरगोन में भी लागू किया जाएगा। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि नागपंचमी पर दामखेड़ा मंदिर के दर्षन करने पर प्रतिबंध नहीं होगा। मगर मेला आयोजित नहीं किया जा सकेगा। इसी तरह भंडारे भी आयोजित नहीं होंगे। गुरू पूर्णिमा के अवसर पर इंद्र टेकड़ी पर होने वाले भंडारा भी नहीं होगा। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्रंसिंह चौहान, अपर कलेक्टर श्री बीएस सोलंकी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. नीरज चौरासिया सहित अन्य अधिकारी और शांति समिति के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। शांति समिति ने पूर्व सांसद और पूर्व नपा अध्यक्ष के लिए किया मौनधारण शांति समिति के बैठक में समिति के सदस्य मनोज रघुवंषी के आग्रह पर पूर्व सांसद रामेष्वर पाटीदार और पूर्व नपा अध्यक्ष श्री मनमोहन सिंह चावला सहित कोविड के दौरान असमय छोड़कर जाने वाले गणमान्य व अन्य नागरिकों के लिए शांति समिति ने मौनधारण कर श्रद्धांजलि दी।

Created On :   21 July 2021 3:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story