कोरोना महामारी से बचाव हेतु जागरूकता कार्यक्रम जारी!

Awareness program to protect against corona epidemic continues!
कोरोना महामारी से बचाव हेतु जागरूकता कार्यक्रम जारी!
कोरोना महामारी से बचाव हेतु जागरूकता कार्यक्रम जारी!

डिजिटल डेस्क | सिंगरौली जिला समन्वयक जन अभियान परिषद ने जारी देते हुये बताया कि वैश्विक महामारी से बचाव हेतु मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के आव्हान पर प्रदेश मे लगभग 98 हजार वलेटियर स्वेच्छिक भाव से सामाज मे कार्य करने के लिए आगे आये है। तथा ऑन लाईन रजिस्टेसन करवाकर इस कार्य को कर रहे हैं। कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के अगुवाई मे जिले मे 1156 वलेटियरो ने अपना पंजीयन विभिन्न श्रेणियो मे कराया है।

सिंगरौली जिले के तीनो विकास खण्डो मे वलेटियरो द्वारा निरंतर कार्य किया जा रहा है।तथा इस वैश्विक महामारी से सामाज कैसे बच सकता है उसके संबंध मे जागरूकता के विभिन्न माध्यमो से कार्य किया जा रहा है। उन्होने बताया कि वलेटियरो के द्वारा जहा मास्क वितरण, वैक्सीन सेटरो पर 45 वर्ष से उपर आयु वाले व्यक्तियो को कोविड टीकाकरण के लिए प्रेरित करने सहित शहरी क्षेत्र के विभिन्न चयनित स्थलो पर कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतु कार्य किये जा रहे है।

वही सामाज को कोरोना से सजगता बरतने की ओर आकार्षित करने के लिए स्व सेवाको द्वारा विभिन्न प्रकार के स्लोगन एवं संदेष देने वाले वाक्यो को दिवाल मे लिखकर जागरूकता के लिए प्रयास किया जा रहा है। जिसमे मेरा मास्क मेरी सुरक्षा, दो गज की दूरी सुरंक्षा है जरूरी, कोरोना को हराना है मास्क लगाना है इस प्रकार के स्लोगन लिखने का कार्य किया जा रहा है।

Created On :   21 May 2021 2:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story