देवास जिले में कैरियर काउंसिलिंग योजना के अंतर्गत काउंसलर/विषय विशेषज्ञ पैनल गठन के लिए आवेदन 02 नवम्‍बर तक आमंत्रित!

देवास जिले में कैरियर काउंसिलिंग योजना के अंतर्गत काउंसलर/विषय विशेषज्ञ पैनल गठन के लिए आवेदन 02 नवम्‍बर तक आमंत्रित!
कैरियर काउंसिलिंग योजना देवास जिले में कैरियर काउंसिलिंग योजना के अंतर्गत काउंसलर/विषय विशेषज्ञ पैनल गठन के लिए आवेदन 02 नवम्‍बर तक आमंत्रित!

डिजिटल डेस्क | देवास जिला रोजागार अधिकारी देवास ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन की कैरियर काउंसिलिंग योजना के अंतर्गत स्कूल/कॉलेज एवं प्रशिक्षण संस्थाओ के अध्यनरत आवेदकों को परामर्श के लिए काउंसलर (साइकोलाजिस्ट) एवं विषय विशेषज्ञों के पैनल का गठन जिला स्तर पर किया जाना हे। साइकोलाजिस्ट एवं विषय विशेषज्ञ काउंसलरों के गेस्ट पैनल में नामांकन के लिए आवेदन 2 नवम्बर 2021 तक आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन जिला रोजगार कार्यालय के ईमेल एड्रेस deodewas1@gmail.com पर रिक्वेस्ट भेजकर अथवा जिला रोजगार कार्यालय देवास से कार्यालयीन समय में प्राप्त किये जा सकते हैं।

आवेदन ईमेल या डाक द्वारा अथवा कार्यालय में आकर निर्धारित तिथि से पूर्व जमा किए जा सकते हैं। इसके लिए निर्धारित योग्यता साइकोलाजिस्ट के लिए मनोविज्ञान में स्न्नातकोत्तर उपाधि या पीजी डिप्लोमा एवं गाइडेंस (विषय विशेषज्ञ) काउंसलर के लिए पीजी डिग्री या प्रोफेशन डिग्री आवश्‍यक है। कैरियर काउंसिलिंग के क्षेत्र में अनुभव रखने वाले एवं कम्प्यूटर ज्ञान रखने वाले आवेदकों को प्राथमिकता दी जाएगी। यह किसी प्रकार जॉब के लिए आवेदन नहीं हैं। नामांकित आवेदकों को आवश्‍यकतानुसार समय-समय पर कैरियर काउंसिलिग के लिए निर्धारित मानदेय पर बुलाया जाएगा।

Created On :   1 Nov 2021 4:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story