लोक निर्माण विभाग के सभी कार्य होंगे आनलाईन साधिकार समिति की 37वीं बैठक में हुए महत्वपूर्ण निर्णय!

लोक निर्माण विभाग के सभी कार्य होंगे आनलाईन साधिकार समिति की 37वीं बैठक में हुए महत्वपूर्ण निर्णय!
लोक निर्माण विभाग के सभी कार्य होंगे आनलाईन साधिकार समिति की 37वीं बैठक में हुए महत्वपूर्ण निर्णय!

डिजिटल डेस्क | डिंडोरी साधिकार समिति की हुई 37वीं बैठक में लोक निर्माण विभाग में वर्क एण्ड एकाउण्ट मेनेजमेंट सिस्टम की स्थापना करने के लिये सूचना एवं प्रौद्योगिकी परियोजना की समीक्षा एवं अनुमोदन पर 6 करोड़ 52 लाख रूपये की स्वीकृति दी गई।

प्रमुख सचिव श्री नीरज मण्डलोई ने बताया कि लोक निर्माण विभाग के सभी कार्य मेप आईटी द्वारा किये जायेंगे।

इस परियोजना के पूर्ण होने से विभाग में सबसे निचले स्तर पर स्टीमेट बनाने के कार्य से लेकर तकनीकी स्वीकृति, प्रशासकीय स्वीकृति के बाद कार्यों की निविदा आमंत्रण एवं कार्यों की प्रगति एवं भुगतान संबंधी समस्त कार्यवाही ऑनलाईन हो जाएगी।

इस संबंध में निर्माण भवन के सभागार में प्रमुख अभियंता श्री टी.सी. वारस्कर के समक्ष मैप आईटी द्वारा तैयार साफ्टवेयर का प्रजेन्टेशन दिया गया।

Created On :   8 April 2021 2:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story