मीडियाकर्मी मरीज के 60 हजार लेकर गायब हुआ एम्स का कर्मी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में आंखों का आपरेशन कराने गये एक मीडियाकर्मी के नकद साठ हजार रूपये लेकर चंपत होने के आरोप में 52 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान सतीश कुमार धामा के रूप में की गयी है। वह नर्सिंग सहायक के रूप में काम कार्यरत था और एक एजेंसी के माध्यम से उसकी सेवा ली गयी थी। वह उत्तराखंड के हरिद्वार का रहने वाला है।
पुलिस के अनुसार मरीज 25 जुलाई को आंख का आपरेशन कराने के लिये एम्स गया था। प्रक्रियाओं से गुजरने से पहले उसने साठ हजार रुपये धामा को थमा दिया जो अस्पाल में उसका मेडिकल सहायक था। मरीज ने उससे कहा कि प्रक्रियाओं के पूरा होने तक वह इंतजार करे लेकिन इससे पहले ही आरोपी पैसे लेकर चंपत हो भाग गया। पुलिस ने उसके पास से 29,500 रुपये बरामद कर लिये हैं और जांच जारी है।
Created On :   10 Aug 2020 4:51 PM GMT