कांग्रेस विधायक के बॉडीगार्ड से एसीबी ने की पूछताछ

ACB questioned Congress MLAs bodyguard
कांग्रेस विधायक के बॉडीगार्ड से एसीबी ने की पूछताछ
जानकारी लेती रही पुलिस   कांग्रेस विधायक के बॉडीगार्ड से एसीबी ने की पूछताछ

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  आरटीओ अधिकारी को धमकाकर 25 लाख रुपए वसूलने के मामले में एक नया मोड़ आ गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस प्रकरण में कांग्रेस विधायक डा. वजाहत अतहर मिर्जा के अंगरक्षक (बॉडीगार्ड) को एसीबी की टीम ने अपने कार्यालय में बुलाकर पूछताछ की है। इस प्रकरण में एसीबी ने चंद्रशेखर भोयर और दिलीप खोड़े को गिरफ्तार किया था। गौरतलब है कि, 28 मार्च को एसीबी की टीम ने आरटीओ अधिकारी की शिकायत पर दिलीप खोड़े नामक मंत्रालय के बाबू को नागपुर स्थित रविभवन में 25 लाख रुपए वसूलने के मामले में रंगेहाथ गिरफ्तार किया था। इस दौरान प्रकरण में शामिल आरोपी चंद्रशेखर भोयर मौजूद नहीं था। उसे खोड़े गिरफ्तार होने की भनक लगने पर इंदौर में जाकर छिप गया था। एसीबी ने उसे इंदौर से गिरफ्तार किया था। 


कुछ खास हासिल नहीं हुआ
सूत्रों के अनुसार इस प्रकरण में कांग्रेस विधायक डॉ. वजाहत अतहर मिर्जा के बॉडीगार्ड से गुरुवार को एसीबी ने करीब दो घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की, लेकिन कुछ खास हासिल नहीं हो सका है। भोयर इसके पहले एमएलसी का चुनाव भी लड़ चुका है। भोयर की नागपुर, अमरावती, वर्धा और मुंबई के बांद्रा में संपत्ति होने की जानकारी मिली थी। इसकी गहन छानबीन शुरू है। ज्ञात हो कि, विधायक डॉ. मिर्जा के नाम पर खोडे और भोयर ने नागपुर के आरटीओ अधिकारी से पहले एक करोड़ रुपए मांगे थे, लेकिन 25 लाख में खोडे और भोयर मान गए थे। आरटीओ अधिकारी ने इसकी शिकायत एसीबी से की और एसीबी ने जाल बिछाकर रविभवन में दिलीप खोड़े को रुपए लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया था।

साधु को छोड़ सन्यासी को फांसी   
सूत्रों के अनुसार कांग्रेस विधायक के अंगरक्षक से पूछताछ करना ठीक उस कहावत को चरितार्थ कर रहा है, जैसे ‘साधु को छोड़ सन्यासी को फांसी’। 25 करोड़ वसूलने के प्रकरण में दोनों आरोपी विधायक डॉ. वजाहत के नाम पर वसूली कर रहे थे, लेकिन विधायक से पूछताछ की जगह एसीबी उनके अंगरक्षक से पूछताछ कर रही है। जानकारों का कहना है कि, यह बात हजम नहीं हो रही है कि, एसीबी ने आखिर अंगरक्षक को पूछताछ के लिए क्यों बुलाया। चर्चा है कि, कहीं एसीबी पर दबाव तंत्र का उपयोग तो नहीं किया जा रहा है, जिसके चलते अब एसीबी जल्द से जल्द मामले को सुलझाकर अपनी रिपोर्ट तैयार कर देना चाह रही है। पहले चर्चा यह भी हो रही थी कि, इस मामले में विधायक से भी एसीबी पूछताछ कर सकती है।  
 

Created On :   28 April 2023 11:37 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story