अलग-अलग 7 सड़क दुर्घटनाओं में 5 की मौत, 30 घायल
डिजिटल डेस्क, सतना। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 8 घंटे के दौरान 7 सड़क हादसों में 5 लोगों की मौत हो गई, वहीं 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिनको रीवा-सतना के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
केस- 1
नादन-देहात थाना अंतर्गत बरहिया पुल की ढलान पर तेज रफ्तार कार आगे जा रहे हाइवा से टकरा गई, जिससे दो लोगों की मौत हो गई, वहीं महिला समेत चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि अशोक कुशवाहा पुत्र लालमन कुशवाहा 37 वर्ष, निवासी महावीरपुर थाना नईगढ़ी, जिला रीवा, अपने परिवार की सीता कुशवाहा पति अरूण 34 वर्ष, उसके बेटे आनंद कुशवाहा 13 वर्ष, शान्वी कुशवाहा पुत्री अरूण 3 वर्ष, हनुमान पुत्र लक्ष्मण कुशवाहा 53 वर्ष और दिव्यांश कुशवाहा पुत्र समयलाल 25 वर्ष, के साथ कार क्रमांक एमपी 17 सीए 7652 पर सवार होकर शादी समारोह के लिए जबलपुर जा रहे थे। बुधवार दोपहर को लगभग डेढ़ बजे राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर बरहिया ओवर ब्रिज से उतरते समय कार आगे चल रहे हाइवा क्रमांक एमपी 21 एच 1509 में पीछे से टकरा गए। यह भिड़ंत इतनी जोरदार रही कि ड्राइविंग कर रहे अशोक समेत आगे बैठे आनंद कुशवाहा की घटना स्थल पर मौत हो गई। वहीं चार लोग घायल हो गए, जिनको पुलिस ने सिविल अस्पताल मैहर भेजा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद रीवा भेज दिया गया। पुलिस ने कार और हाइवा को जब्त कर लिया है।
केस- 2
कोलगवां पुलिस ने बताया कि मनीष पुत्र शोभनाथ कोल 26 वर्ष, निवासी सरिया टोला अपने रिश्तेदार अंकित कुमार पुत्र रामदीन रावत 23 वर्ष, निवासी खरवाही-अमरपाटन, के साथ बाइक पर सवार होकर माधवगढ़ की तरफ से सतना आ रहा था। दोपहर तकरीबन 1 बजे जेल रोड पर रामटेकरी के पास पहुंचते ही ट्रैक्टर टैंकर से बाइक की भिड़ंत हो गई, जिससे दोनों लोग सड़क पर गिर गए और ट्रैक्टर मनीष के ऊपर से निकल गया। हादसे में मनीष की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं अंकित बुरी तरह घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
केस- 3
सिंहपुर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक विनय प्रताप सिंह पुत्र कंचन प्रताप सिंह 23 वर्ष, निवासी नैना-सगमनिया थाना कोलगवां, अपने जीजा की पिकअप गाड़ी लेकर एक शादी में गया था। बुधवार दोपहर को वाहन में दहेज का सामान लादकर ओमप्रकाश पुत्र शिवप्रसाद कोल 23 वर्ष, निवासी धवारी, के साथ सिंहपुर की तरफ से सतना लौट रहा था, तभी लगभग एक बजे चोरबरी मोड़ के पास पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे दोनों लोग घायल हो गए। पुलिस ने राहगीरों की मदद से दोनों लोगों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टर ने विनय को मृत घोषित कर दिया।
केस- 4
उचेहरा थाना अंतर्गत इटमा नदीतीर के पास ट्रक और लोडर वाहन की भिड़ंत में दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि रज्जन पांडेय पुत्र जगदीश प्रसाद 29 वर्ष, निवासी नादन टोला अमरपाटन, अपने सहयोगी नीरज पुत्र संजय वासुदेव 30 वर्ष, के साथ लोडर क्रमांक एमपी 19 जीए 2948 को लेकर बुधवार दोपहर सतना आ रहा था। तकरीबन 12 बजे इटमा नदीतीर के पास पहुंचते ही हाइवा क्रमांक एमपी 21 एच 2763 से सीधी भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है।
केस- 5
उचेहरा पुलिस के मुताबिक किशोर अहिरवार पुत्र कमलेश 16 वर्ष, निवासी बांधी, थाना सिंहपुर, अपने रिश्तेदार के साथ बाइक से कहीं जा रहा था। इस दौरान उचेहरा रेलवे गेट बंद होने के कारण दोनों लोग गाड़ी रोककर ट्रेन के गुजरने का इंतजार करने लगे। कुछ देर बाद जैसे ही फाटक खुला तो बाइक आगे बढ़ाई, तभी पीछे से आए ट्रक की ठोकर से किशोर नीचे गिर गया और उसका पैर टायर के नीचे आकर कुचल गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल नाबालिग को तुरंत उचेहरा अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने सतना रेफर कर दिया।
केस- 6
पन्ना जिले के रैपुरा थाना अंतर्गत दानदाई मोड़ के पास पेड़ से बाइक टकरा गई, जिससे संतोष पुत्र छोटेलाल आदिवासी 32 वर्ष, निवासी शिवराजपुर थाना सिंहपुर, की मौके पर मौत हो गई। वहीं उसके साथी भूरिया पुत्र कोमल आदिवासी 16 वर्ष, कुंवर पुत्र रामकिशोर आदिवासी 16 वर्ष और भोला पुत्र रामभुवन आदिवासी 16 वर्ष, गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि चारो युवक बिना नम्बर की बाइक में सवार होकर रैपुरा की तरफ से शिवराजपुर लौट रहे थे,तभी दानदाई मोड़ पर गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजने के साथ मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया है।
केस- 7
अमदरा थाना प्रभारी राजेन्द्र पाठक ने बताया कि पलौंहा निवासी नरेश कोल के बेटे दीपक कोल की बारात मैहर क्षेत्र के भैंसासुर गई थी। बुधवार दोपहर को वापसी के दौरान दोपहर तकरीबन ढाई बजे बारातियों से भरी बस (एमपी 53 पी 0466) रैगवां पेट्रोल पम्प के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना के समय बस में लगभग 30 बाराती सवार थे, जिनमें से दो दर्जन लोगों को चोटें आ गईं। सभी को एम्बुलेंस से सिविल अस्पताल मैहर भेज दिया गया है, जिनमें सजनी कोल 20 वर्ष, मयंक कोल 8 वर्ष, शिवम कोल 15 वर्ष, संध्या कोल 11 वर्ष, दीपक कोल 20 वर्ष, अंतू कोल 26 वर्ष, की हालत गंभीर बताई गई है। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद सतना रेफर कर दिया गया है।
फोटो राविन फोल्डर में 04 नम्बर (दुर्घटना क्षतिग्रस्त यात्री बस)
केस-1 ताला
ताला टीआई केएन बंजारे ने बताया कि संगम ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 19 पी 1085 हमेशा की तरह मंगलवार सुबह 6 बजे ताला कस्बे से सवारी लेकर रीवा के लिए रवाना हुई, मगर बस्ती के बाहर निकलते ही चालक रामू सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह 24 वर्ष की लापरवाही से अनियंत्रित होकर पलटकर खेत में घुस गई। हादसा होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई तो वहीं खबर मिलते ही पुलिस टीम और कस्बे के लोग मदद के लिए दौड़ पड़े। बस में लगभग दो दर्जन लोग सवार थे, जिनमें ड्राइवर के अलावा टीआरएस कॉलेज के छात्र आदित्य तिवारी, शिवांस शुक्ला, प्रतीक्षा द्विवेदी, निखिल पांडेय, शिवम तोमर शामिल हैं।
रीवा ले जाए गए घायल:-
11 लोगों को एम्बुलेंस से संजय गांधी अस्पताल रीवा रवाना कर दिया गया, जहां 10 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। वहीं ड्राइवर रामू को गंभीर हालत के चलते भर्ती कर दिया गया। बताया गया है कि रामू बस मालिक पुष्पा पति महेन्द्र सिंह का भतीजा है जो लगभग हर दिन ताला से एक किलोमीटर दूर स्थित ड्राइवर के गांव तक गाड़ी चलाकर ले जाता था और फिर वहां से ड्राइवर आगे ले जाता था।
फोटो राविन फोल्डर में 03 (दुर्घटनाग्रस्त बस)
असलम की ए-62, ए-63, ए-64 (हादसे में घायल यात्री)
केस-2 / झोंटा
सभापुर पुलिस ने बताया कि मंगलवार दोपहर को गहरवार ट्रेवल्स की मिनी बस में लगभग 50 सवारियों को लेकर बिरसिंहपुर से जरिहा के लिए रवाना हुई थी। तकरीबन 1 बजे झोंटा के पास अचानक सामने आए बाइक सवारों को बचाने की कोशिश में ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे सभी यात्री गाड़ी में फंस गए। कुछ लोग कांच तोड़कर बाहर निकले और डायल 100 पर फोन कर मदद मांगी तो पुलिस टीम तुरंत घटना स्थल पर पहुंची और घायल यात्रियों को एम्बुलेंस के जरिए बिरसिंहपुर अस्पताल भेज दिया।
इनकी हालत गंभीर:-
हादसे में 15 लोगों को चोट आई थीं, जिनमें से प्रियंका पुत्र राजमणि मिश्रा 25 वर्ष, निवासी अमुआ, प्रीति मिश्रा पुत्री वीरेन्द्र मिश्रा 20 वर्ष, निवासी जमुआनी थाना धारकुंडी, कमलेश उर्फ छोटू रावत पुत्र बमभोली रावत 40 वर्ष, निवासी जमुआनी और शैलेन्द्र यादव पुत्र रामावतार यादव 23 वर्ष, निवासी नेमुआ को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
केस-3/ सिंहपुर
सिंहपुर थाना प्रभारी शैलेन्द्र पटेल ने बताया कि ओमकार पुत्र हीरालाल सेन 32 वर्ष, निवासी मतरी बरमेन्द्र थाना उचेहरा, सोमवार शाम को भाभी राजकुमार पति मनोज सेन 34 वर्ष के साथ देवरी-उसरहा में रहने वाले मामा के यहां तिलकोत्सव में शामिल होने गया था। मंगलवार सुबह दोनों लोग बाइक से गांव के लिए निकल पड़े। तकरीबन साढ़े 7 बजे आमा मोड़ के पास मेन रोड पर पहुंचते ही पहाड़ीखेरा की तरफ से आए ट्रक क्रमांक यूपी 33 एटी 7989 ने पीछे से बाइक को ठोकर मारते हुए महिला को चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं ओमकर उछलकर दूर जा गिरा और बुरी तरह घायल हो गया। हादसे के बाद घटना स्थल से भागे ड्राइवर ने बेलगहना के पास ट्रक छोड़ दिया और गायब हो गया। पुलिस ने ट्रक जब्त कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
Created On :   4 May 2023 7:08 AM GMT