480 बच्चों को मिलेगी प्रधानमंत्री कौशल्य विकास योजना की ट्रेनिंग

डिजिटल डेस्क, नागपुर। डॉ. रिचा राजकुमार जैन सालों से समाज उद्धार के लिए कार्य कर रही हैं। उनके द्वारा की ग्लोबल स्पिरिच्युअल सेंटर चलाया जा रहा है। आर आर जे चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा एक बार फिर लगभग 480 बच्चों को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के लिए ब्यूटी एंड वेलनेस सेक्टर स्किल कौंसिल भारत सरकार द्वारा उन्हें ट्रेनिंग सेंटर का अलॉटमेंट मिला। इस वर्ष केवल 2 माह में 480 स्टुडेंट का अलॉटमेंट मिला है जिसमें ब्यूटीशियन कोर्स के लिए 240 स्टूडंेट, हेयर कोर्स के लिए 120, कॉस्मेटैलॉजी के लिए 120 स्टूडेंट। 10वीं तथा 12वीं पास बच्चे को कुछ दिनों में केवल 210 घंटे में यह कोर्स करने के बाद भारत सरकार का सर्टिफिकेट दिया जाएगा, जिससे बच्चों को सीखने के बाद नौकरी मिल सके। साथ ही बच्चे अपना सेटअप के लिए मुद्रालोन ले सकते हैं। डॉ. रिचा जैन बताया कि वह स्किल कौंसिल की भारत सरकार की सदस्य हंै जो समाज में लोगों को रोजगार देने के लिए अपनी डॉ. रिचाज यूनिक क्लिनिक, राहाटे कॉलोनी वर्धा रोड में यह सेटअप बनाया और निःशुल्क भारत सरकार की योजना को आगे बढ़ा रही है। जो स्टूडेंट उनके चैरिटेबल फाउंडेशन का सदस्य बनता है उसे सरकारी कोर्स फ्री, 21 स्पिरिच्युअल कोर्स फ्री के साथ ही वेबतील ट्रीटमेंट फ्री एवं 24 स्टार प्राइड क्लब की सदस्यता पर 5000 के गिफ्ट वाउचर आदि अनेक फायदे मिलेंगे। योजना का लाभ लेने के लिए अपनी फोटो, आधार कार्ड लेकर रजिस्ट्रेशन करे। प्रवेश लेने की अंतिम तारिख 15 मार्च है। अधिक जानकारी के लिए एकेडमी यूनिक इंटरनेशनल, डॉ. रिचाज यूनिक क्लिनिक राहाटे कॉलोनी, वर्धा रोड, नागपुर, टेलिफोन एक्सचेंज चौक से संपर्क कर सकते हैं।
Created On :   2 March 2023 1:19 PM IST