- Home
- /
- हिमाचल में आई बाढ़ में 4 की मौत, 15...
हिमाचल में आई बाढ़ में 4 की मौत, 15 लापता
- हिमाचल में आई बाढ़ में 4 की मौत
- 15 लापता
डिजिटल डेस्क,शिमला। हिमाचल प्रदेश में शनिवार को रातभर हुई भारी बारिश के कारण आई बाढ़ में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य लापता हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। घटना में पंजाब और हिमाचल प्रदेश की सीमा पर चक्की नदी पर बना रेलवे पुल भी गिर गया।
मंडी जिले में कई स्थानों पर आपदा की सूचना मिली, जिसमें 15 लोग लापता हो गए। अन्य आपदा प्रभावित जिले चंबा, कांगड़ा, हमीरपुर, शिमला और सिरमौर थे।मंडी में शेगली गांव में एक घटना की सूचना मिली, जिसमें एक घर बह गया। एक परिवार के छह सदस्य बह गए।
गोहर सबडिविजन के काशांग गांव में एक और अचानक बाढ़ आई, जिसमें नौ लोग भूस्खलन के मलबे में दब गए।मंडी के उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने मीडिया को बताया कि बचाव दल लापता लोगों का पता लगाने के लिए मौके पर है।स्टेट इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम बुलेटिन के अनुसार, मंडी जिले के बल्ह, सदर, थुनाग, मंडी और लामाथाच में अचानक बाढ़ आने की सूचना है।
चंबा जिले के बनेत गांव चौवारी तहसील में एक मकान के ढह जाने से भूस्खलन की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई।राज्य आपदा प्रबंधन निदेशक सुदेश कुमार मोख्ता ने मीडिया को बताया कि 22 लोगों में से 18 को हमीरपुर जिले से सुरक्षित निकाल लिया गया है।मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने राज्यभर में भारी बारिश के कारण जानमाल के नुकसान और संपत्ति के नुकसान पर दुख व्यक्त करते हुए सभी जिला प्रशासनों को राहत और बचाव अभियान चलाने का आदेश दिया।
आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   20 Aug 2022 12:00 PM IST