Panna News: अंधे हत्याकांड का खुलासा, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पिता पर जादू-टोने किए जाने के शक पर की गई थी हत्या

अंधे हत्याकांड का खुलासा, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पिता पर जादू-टोने किए जाने के शक पर की गई थी हत्या
  • पन्ना में अंधे हत्याकांड पर बड़ा खुलासा
  • पिता पर जादू-टोने किए जाने के शक पर की गई थी हत्या
  • पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता में घटना की जानकारी दी

Panna News: शाहनगर थाना के ग्राम तिदुनी में गत दिनांक 13 मार्च को सामने आए अंधे हत्याकाण्ड की वारदात के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक सांई कृष्णा एस थोटा ने पुलिस कन्ट्रोल रूम में आयोजित पत्रकार वार्ता में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह की मौजूदगी घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 13 मार्च को थाना प्रभारी शाहनगर को सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम तिदुनी में किसी व्यक्ति की हत्या हो गई है जिस पर थाना प्रभारी मय हमराह बल के साथ घटना स्थल पहुंचे तो देखा कि मृतक रामनरेश प्रजापति का शव उसके निर्माणाधीन मकान में रखी खटिया में बिछे बिस्तर पर पडा हुआ था। मृतक की गर्दन में अत्याधिक गहरा घाव था तथा खून निकलता दिखाई दिया। घटना स्थल की परिस्थितियों व शव को देखने पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा रात में सोते समय मृतक की गर्दन पर धारदार हथियार से प्रहार करके हत्या किया जाना प्रतीत होने पर अज्ञात के विरूद्ध बीएनएस की धारा 103(1), 332 (ए) के तहत मामला दर्ज किया गया। घटना वारदात की जानकारी थाना प्रभारी से प्राप्त हुई।

घटना वारदात की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना, एसडीओपी पवई के दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी शाहनगर उपनिरीक्षक मनोज यादव के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। जिस पर गठित दल द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए हत्या के मामले की विवेचना शुरू की गई। साइबर सेल टीम द्वारा वारदात से जुडी सूचनायें जुटाई गई और पुलिस टीम घटना की तहकीकात करते हुए संदिग्ध आरोपी तक पहुंचने में सफल हो गई। संदिग्ध आरोपी हरबन सिंह पिता स्वर्गीय मुन्ना सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम तिदुनी थाना शाहनगर को पकडने में कामयाब हुई तथा आरोपी से घटना के संबंध में पूंछताछ की गई तो उसमें वारदात किया जाना कबूल करते हुए बताया कि उसके पिता की 12 मार्च को मौत हो गई थी उसे शक था कि मृतक रामनरेश द्वारा पिता पर जादू-टोना किया गया है जिससे उसके पिता की मौत हो गई है। इसी बात को लेकर मेरे द्वारा रात्रि में जब रामनरेश प्रजापति अपने निर्माणाधीन मकान में सो रहा था तो गर्दन पर धारदार कुल्हाडी मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस द्वारा पकडे गए आरोपी से घटना में उपयोग की गई खून की कुल्हाड़ी जप्त की गई।

कार्यवाही में इनका रहा योगदान

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी शाहनगर उपनिरीक्षक मनोज यादव, प्रभारी साइबर सेल उपनिरीक्षक अनिल सिंह राजपूत, अवधराज सिंह, आरक्षक दिनेश, रविन्द्र, राकेश एवं साइबर सेल टीम का सराहनीय योगदान रहा।

Created On :   18 March 2025 10:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story