IPL 2025 Live: जीत के दहलीज पर पहुंची LSG, 24 गेंदों में चाहिए 2 रन, स्ट्राइक पर डेविड मिलर और अब्दुल समद

- सातवें मुकाबले में आमने-सामने होंगे सनराइजर्स और सुपर जायंट्स
- राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा मुकाबला
- पहले बैटिंग करते हुए SRH ने बनाए 190 रन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 का सातवां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच इस मैच की मेजबानी हैदराबाद स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम कर रहा है। बता दें, एसआरएच फिलहाल एक जीत के साथ पॉइंट्स टेबल के टॉप पर काबिज है। लेकिन अपने पहले मैच में हार के बाद एलएसजी इस मैच में जीतने की पूरी कोशिश करने वाली है। मुकाबले में एलएसजी ने टॉस जीत ली है। जिसके बाद टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। मैच में पहले बैटिंग करने उतरे सनराइजर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेटों के नुकसान पर 190 रन बनाए हैं। अब लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए 191 रनों की जरूरत है।
सनराइजर्स हैदराबाद
अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, एडम जैम्पा, सचिन बेबी, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, वियान मुल्डर, राहुल चाहर, अथर्व ताइदे, ईशान मलिंगा, कामिंडु मेंडिस।
लखनऊ सुपर जायंट्स
एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), डेविड मिलर, आयुष बडोनी, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, दिग्वेश राठी, प्रिंस यादव, मणिमारन सिद्धार्थ, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, आरएस हंगरगेकर, आकाश महाराज सिंह, अवेश खान, मैथ्यू ब्रीट्जके, आर्यन जुयाल, युवराज चौधरी, आकाश दीप, मयंक यादव, शमर जोसेफ, अर्शिन कुलकर्णी।
Live Updates
- 27 March 2025 10:06 PM IST
7 ओवरों के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर
मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के दिए टारगेट का पीचा करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 7 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 96 रन बना लिए हैं। साथ ही क्रीज पर खड़े बल्लेबाज निकोलस पूरन ने इसी ओवर में अपना अर्धशतक भी पूरा किया।
- 27 March 2025 10:01 PM IST
दूसरे पॉवर प्ले की हुई समाप्ति
मुकाबले के दूसरे पॉवर प्ले की समाप्ति हो चुकी है। इस दौरन सनराइजर्स के दिए 191 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 1 विकेट के नुकसान पर 77 रन बना लिए हैं। टीम की ओर से क्रीज पर निकोलस पूरन (44) और मिचेल मार्श (25) खड़े हैं जो कि काफी शानदार अंदाज में रन बनाते हुए लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं।
- 27 March 2025 9:56 PM IST
5 ओवरों के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर
मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स काफी तेजी से लक्ष्य की ओर बढ़ रही है। उन्होंने 5 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 66 रन जोड़ लिए हैं। फिलहाल टीम की ओर से क्रीज पर निकोलस पूरन और मिचेल मार्श खड़े हैं।
- 27 March 2025 9:52 PM IST
पूरन के साथ मार्श ने भी की चौके छक्कों की बरसात
मुकाबले की दूसरी पारी के चार ओवरों में रन चेज करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 1 विकेट गंवाकर 49 रन बना लिए हैं। क्रीज पर मौजूद निकोलस पूरन और मिचेल मार्श ने चौके छक्कों की बौछार कर दी है।
- 27 March 2025 9:47 PM IST
तीसरे ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर
रन चेज करने मैदान में उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स ने तीन ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 31 रन बना लिए हैं। टीम के लिए निकोलस पूरन काफी शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। इस ओवर में उन्होंने दो छक्के और 1 चौका लगाया।
- 27 March 2025 9:39 PM IST
दूसरे ओवर में लखनऊ सुपर जायंट्स को लगा पहला झटका
मुकाबले में रन चेज के लिए मैदान में उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स को दूसरे ओवर में पहला झटका सलामी बल्लेबाज एडेन मार्कराम के विकेट से लगा। इस दौरान बल्लेबाज 1 रन बनाकर आउट हुए। दूसरे ओवर के बाद टीम का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 14 रन है।
- 27 March 2025 9:36 PM IST
पहले ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर
मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के दिए 191 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले ओवर में बिना किसी नुकसान के 3 रन बनाए।
- 27 March 2025 9:33 PM IST
दूसरी पारी की हुई शुरुआत
मुकाबले में दूसरी पारी की हुई शुरुआत। लखनऊ सुपर जायंट्स मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के दिए 191 रनों के टारगेट का पीछा करने के लिए मैदान में उतर गई है। टीम के लिए पारी की शुरुआत मिचेल मार्श और एडेन मार्कराम ने की है।
- 27 March 2025 9:18 PM IST
LSG के सामने 191 रनों का टारगेट
सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए मुकाबले में पहली पारी समाप्त हो चुकी है। मैच में पहले बैटिंग करने उतरे सनराइजर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेटों के नुकसान पर 190 रन बनाए हैं। अब लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए 191 रनों की जरूरत है।
- 27 March 2025 9:11 PM IST
19वें ओवर में गिरा नौवां विकेट
मुकाबले के 19वें ओवर की तीसरे गेंद पर SRH के खिलाड़ी मोहम्मद शमी भी 1 रन बनाकर आउट हुए। 19वें ओवर के बाद टीम का स्कोर 9 विकेटों के नुकसान पर 183 रन है।
Created On :   27 March 2025 6:49 PM IST