IPL 2025 Live: जीत के दहलीज पर पहुंची LSG, 24 गेंदों में चाहिए 2 रन, स्ट्राइक पर डेविड मिलर और अब्दुल समद

- सातवें मुकाबले में आमने-सामने होंगे सनराइजर्स और सुपर जायंट्स
- राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा मुकाबला
- पहले बैटिंग करते हुए SRH ने बनाए 190 रन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 का सातवां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच इस मैच की मेजबानी हैदराबाद स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम कर रहा है। बता दें, एसआरएच फिलहाल एक जीत के साथ पॉइंट्स टेबल के टॉप पर काबिज है। लेकिन अपने पहले मैच में हार के बाद एलएसजी इस मैच में जीतने की पूरी कोशिश करने वाली है। मुकाबले में एलएसजी ने टॉस जीत ली है। जिसके बाद टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। मैच में पहले बैटिंग करने उतरे सनराइजर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेटों के नुकसान पर 190 रन बनाए हैं। अब लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए 191 रनों की जरूरत है।
सनराइजर्स हैदराबाद
अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, एडम जैम्पा, सचिन बेबी, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, वियान मुल्डर, राहुल चाहर, अथर्व ताइदे, ईशान मलिंगा, कामिंडु मेंडिस।
लखनऊ सुपर जायंट्स
एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), डेविड मिलर, आयुष बडोनी, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, दिग्वेश राठी, प्रिंस यादव, मणिमारन सिद्धार्थ, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, आरएस हंगरगेकर, आकाश महाराज सिंह, अवेश खान, मैथ्यू ब्रीट्जके, आर्यन जुयाल, युवराज चौधरी, आकाश दीप, मयंक यादव, शमर जोसेफ, अर्शिन कुलकर्णी।
Live Updates
- 27 March 2025 11:02 PM IST
लखनऊ सुपर जायंट्स ने 5 विकेटों से मारी बाजी
आईपीएल 2025 के सातवां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 5 विकेटों से जीत हासिल कर ली है। टीम की इस जीत में बल्लेबाज निकोलस पूरन की 70 रनों की अर्धशतकीय पारी की अहम भूमिका रही थी। वहीं, अंत में बल्लेबाज अब्दुल समद ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 8 गेंदों में 22 रन बनाकर एक फिनिशर की भूमिका अदा की।
- 27 March 2025 11:00 PM IST
16 ओवरों के बाद लखनऊ सुपर जायंटस का स्कोर
मुकाबले की दूसरी पारी में 16 ओवरों का खेल समाप्त हो चुका है। इन 16 ओवरों में लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 5 विकेटो के नुकसान पर 189 रन बना लिए हैं। अब उन्हें मुकाबले में जीत के लिए 24 गेंदों में महज 2 रनों की जरूरत है।
- 27 March 2025 10:51 PM IST
कप्तान ऋषभ पंत हुए आउट
15वें ओवर की पहली गेंद पर सनराइजर्स के गेंदबाज हर्षल पटेल ने लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस दौरान पंत 15 गेंदों में 15 रन बनाकर लौटे। 15 ओवरों के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर 5 विकेटों के नुकसान पर 176 रन है। अब उन्हें जीत के लिए 30 गेंदों में 15 रनों की जरूरत है।
- 27 March 2025 10:46 PM IST
14वें ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर
सनराइजर्स हैदराबाद के दिए 191 रनों के टारगेट को चेज करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 14 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर 163 रन बना लिए हैं। इस दौरान टीम की ओर से डेविड मिलर और ऋषभ पंत क्रीज पर खड़े हैं।
- 27 March 2025 10:42 PM IST
13वें ओवर में लखनऊ सुपर जायंट्स को लगा चौथा झटका
सनराइजर्स हैदराबाद के दिए लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स को चौथा झटका आयुष बडोनी के विकेट से लगा। गेंदबाज एडम जैम्पा ने 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर आयुष को हर्षल पटेल के हाथों कैच करा पवेलियन भेजा। 13 ओवरों के बाद टीम का स्कोर 4 विकेटों के नुकसान पर 154 रन है।
- 27 March 2025 10:37 PM IST
12वें ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर
लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के दिए 191 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 12 ओवरों में 3 विकटों के नुकसान पर 149 रन बना लिए हैं। अब उन्हें जीत के लिए 48 गेंदों में 49 रनों की जरूरत है।
- 27 March 2025 10:31 PM IST
मिशेल मार्श ने पूरा किया अर्धशतक
मुकाबले के 11वें ओवर की चौथी गेंद पर लखनऊ सुपर जायंट्स के सलामी बल्लेबाज मिशेल मार्श ने 29 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। लेकिन इसके तुरंत बाद सनराइजर्स के कप्तान पैट कमिंस ने उनकी इस शानदार पारी पर अंकुश लगा दिया। 11वे ओवर के बाद टीम का स्कोर 3 विकेटों के नुकसान पर 138 रन है।
- 27 March 2025 10:27 PM IST
10 ओवरों के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 10 ओवरों में 2 विकेटों के नुकसान पर 129 रन बना लिए हैं। अब उन्हें जीत के लिए 60 गेंदों में 62 रनों की जरूरत है।
- 27 March 2025 10:21 PM IST
9वें ओवर में लखनऊ सुपर जायंट्स को लगा बड़ा झटका
मुकाबले में रन चेज करने के लिए मैदान में उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए निकोलस पूरन काफी शानदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन 9वें ओवर की चौथी गेंद पर वह SRH के कप्तान पैट कमिंस की गेंद का शिकार हो गए और 70 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 9वें ओवर के बाद टीम का स्कोर 2 विकेटों के नुकसान पर 120 रन है।
- 27 March 2025 10:14 PM IST
8 ओवरों के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर
मुकाबले में रन चेज करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 8 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 111 रन बना लिए हैं। इस ओवर में टीम ने अपने बल्लेबाज निकोलस पूरन और मिचेल मार्श की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के बदौलत 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है।
Created On :   27 March 2025 6:49 PM IST