IPL 2025 Live: गुजरात ने 8 विकेटों से दर्ज की जीत, 13 गेंद शेष रहते ही अपने नाम किया मुकाबला

- 14वें मुकाबले में आमने-सामने हैं RCB और GT
- बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा मुकाबला
- गुजरात ने 8 विकेटों से दर्ज की जीत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में अब तक कुल 13 मैच खेले जा चुके हैं। ये सभी मुकाबले काफी रोमांच से भरपूर रहे हैं। अब टूर्नामेंट के इस सीजन में 14वां मुकाबला आज यानी बुधवार 2 अप्रैल को रजत पाटीदार की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाने वाला है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला जाने वाला है। मैच में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीत लिया है और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। मुकाबले में पहल बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की टीम ने 7 विकेटों के नुकसान पर 169 रन बनाए। इसी के साथ उन्होंने गुजरात टाइटंस के सामने 170 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। जिसके जवाब में गुजरात टाइटंस ने 8 विकेटों से जीत हासिल कर ली है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, फिल साल्ट (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, लियाम लिविंगस्टोन, क्रुणाल पंड्या, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मनोज एस भंडागे, जैकब बेथेल, जोश हेजलवुड, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, नुवान तुषारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, यश दयाल, मोहित राठी।
गुजरात टाइटंस
शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर), अनुज रावत (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, ग्लेन फिलिप्स, आर साई किशोर, निशांत सिंधु, वाशिंगटन सुंदर, महिपाल लोमरोर, मोहम्मद अरशद खान, साई सुदर्शन, शाहरुख खान, जयंत यादव, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा, मानव सुथार, गेराल्ड कोएत्ज़ी, गुरनूर सिंह बराड़, इशांत शर्मा। कुलवंत खेजरोलिया, राहुल तेवतिया, राशिद खान, करीम जनत।
Live Updates
- 2 April 2025 9:51 PM IST
पांचवें ओवर में RCB को मिली पहली सफलता
मुकाबले में टारगेट का पीछा कर रही गुजरात टाइटंस को पहला झटका 5वें ओवर की चौथी गेंद पर कप्तान शुभमन गिल के विकेट के तौर पर लगा। इस दौरान शुभमन 14 गेंदों में 14 रन बनाकर भुवनेशवर कुमार का शिकार हो गए। 5 ओवरों के बाद टीम का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 33 रन है।
- 2 April 2025 9:43 PM IST
तीन ओवरों में RCB ने बनाए 15 रन
मुकाबले की दूसरी पारी में 3 ओवरों का खेल समाप्त हो चुका है। इन तीन ओवरों में लक्ष्य का पीछा कर रही गुजरात टाइटंस की टीम ने बिना किसी नुकसान के 15 रन जोड़ लिए हैं।
- 2 April 2025 9:33 PM IST
पहले ओवर के बाद GT का स्कोर
मुकाबले में गुजरात टाइटंस के आरसीबी के दिए टारगेट का पीछा करने उतर चुकी है। इस दौरान उन्होंने पहले ओवर में बिना किसी नुकसान के 5 रन बना लिए हैं।
- 2 April 2025 9:28 PM IST
दूसरी पारी की हुई शुरुआत
मुकाबले में आरसीबी के दिए 170 रनों के टारगेट का पीछा करने के लिए गुजरात टाइटंस की टीम मैदान में उतर चुकी है। टीम के लिए साई सुदर्शन और कप्तान शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने पारी की शुरुआत की है।
- 2 April 2025 9:15 PM IST
RCB ने खड़ा किया 169 रनों का स्कोर
मुकाबले में पहल बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की टीम ने 7 विकेटों के नुकसान पर 169 रन बनाए। इसी के साथ उन्होंने गुजरात टाइटंस के सामने 170 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। मैच के आखिरी ओवर में बल्लेबाज टिम डेविड ने शानदार बल्लेबाजी की और 2 चौके और 1 छक्का लगाया लेकिन आखिरी गेंद पर प्रसिद्ध कृष्णा ने उन्हें बोल्ड किया।
- 2 April 2025 9:06 PM IST
अर्धशतक जड़ आउट हुए लिविंगस्टन
मुकाबले में आरसीबी के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टन ने अपना अर्धशतक पूरा ही किया था कि गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने उन्हें पवेलियन का रस्ता दिखाया। इस दौरान उन्होंने टीम के लिए 40 गेंदों में 54 रन बनाकर आउट हुए। 19वें ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 7 विकेटों के नुकसान पर 153 रन है।
- 2 April 2025 9:05 PM IST
RCB के लिए सफल साबित हुआ 18वां ओवर
आईपीएल 2025 के 18वें मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी के लिए 18वां ओवर काफी सफल साबित हुआ। इस दौरान कुल तीन छक्के देखने को मिले। सबसे पहला छक्का दूसरी गेंद पर लियाम लिविंगस्टन के बल्ले से आया। वहीं, उन्होंने बाकी के दो छक्के पांचवे और छठे गेंद पर लगाया। 18 ओवरों के बाद टीम का स्कोर 6 विकेटो के नुकसान पर 149 रन है।
- 2 April 2025 8:55 PM IST
16वें ओवर में बने 14 रन
मुकाबले के 16वें ओवर में आरसीबी के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टन ने दूसरी गेंद पर छक्का लगाया। वहीं, आखिरी गेंद पर टिम डेविड ने चौका जड़ा। इस ओवर में कुल 14 रन बने। 16वें ओवर के बाद टीम का स्कोर 6 विकेटों के नुकसान पर 119 रन है।
- 2 April 2025 8:46 PM IST
15वें ओवर में RCB को लगा छठा झटका
मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर क्रुणाल पांड्या के विकेट के तौर पर छठा झटका लगा। इस दौरान क्रुणाल टीम के लिए 5 रन बनाकर आर साई किशोर का शिकार हो गए। 15 ओवरों के बाद आरसीबी का स्कोर 6 विकेटों के नुकसान पर 105 रन बना लिए हैं।
- 2 April 2025 8:38 PM IST
आउट हुए जितेश
मुकाबले में 13वें ओवर की चौथी गेंद पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पांचवां झटका लगा। इस दौरान टीम के लिए शानदार लय में बल्लेबाजी कर रहे बल्लेबाज जितेश शर्मा 21 गेंदों में 33 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद टीम की पारी को आगे बढ़ाने के लिए ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या क्रीज पर उतरे हैं। 13 ओवरों के बाद टीम का स्कोर 5 विकेटों के नुकसान पर 94 रन है।
Created On :   2 April 2025 6:48 PM IST