अनाथ बच्चो को बिल्डींग में नही तो, घरों में प्रवेश मिलना चाहिए: स्वानाथ फाउंडेशन

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
अनाथ बच्चो को बिल्डींग में नही तो, घरों में प्रवेश मिलना चाहिए: स्वानाथ फाउंडेशन
हाईलाइट
  • अनाथ बच्चो को बिल्डींग में नही तो
  • घरों में प्रवेश मिलना चाहिए: स्वानाथ फाउंडेशन

मुंबई, भारत, 8 जून, 2021 /PRNewswire/ -- समाज में सेवाभावी कार्य करनेवाले अनेक संस्थाएं और व्यक्ती मौजूद है परंतु आज सबसे संवेदनशील विषय अनाथ बच्चों का है और इन बच्चों के सर्वोत्तम हित के संदर्भ में बच्चों को सुखी, स्वस्थ परिवार मिले और उनका बचपन खुशहाल हो, इस मिशन को देशभर अभियान के स्वरूप में जनजागृति करनेवाली स्वनाथ फाऊंडेशन यह संस्था सराहना की पात्र है। अलगअलग कारणों की वजह से अनाथ हुए बच्चों को सरकारी सहाय्यता की आवश्यकता होती है उससे ज्यादा उन्हें प्रेम और ममता की अधिक आवश्यकता होती है। वह परिवारों में पूरी हो तो हर अनाथ बच्चे को आदर्श नागरिक के रूप में हम अधिक संख्या में देख पाएंगे, और सरकारी अनाथालय की बिल्डींग बिल्डिंग न होकर पोषण देखरेख या फॉस्टर केअर सर्विसेस को स्विकारनेवाले घर या परिवार दिखाई देंगे, ऐसी अपेक्षा भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत दादा पाटील जी व्यक्त की।

Swanath_Foundation_Website_Launch

शनिवार, ५ जून के दिन मुंबई में स्वनाथ फाऊंडेशन के द्वितीय वर्धापन दिवस के शुभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में वे बोल रहे थे, इस अवसर पर पाटीलजी के हाथों से स्वनाथ फाउंडेशन की वेबसाईट का लोकार्पण भी किया गया, इस कार्यक्रम में स्वनाथ के विषय में अपना मनोगत व्यक्त करते हुए संस्था की सर्वेसर्वा श्रीमती श्रेया भारतीय ने कहा कि, कोरोना महामारी के दौर में अनेक बच्चो के अभिभावको की मृत्यु हो गयी है। जिससे उनपर अनाथ होने का समय आन पड़ा। ऐसे बच्चों के लिए शासन ने जिस योजना की घोषणा की है वह उस हिसाब से नही है। क्योंकि, उससे इन बच्चों को केवल अस्थायी मदद ही मिल सकती है परंतु उनके सर से गुम हुए छत्र उन्हें मिलेंगे नहीं। उसपर एकही पर्याय है, फॉस्टर केअर सर्व्हीसेस - इन बच्चो को नये परिवार मिलवाकर देना ये सच्चे समाज का और शासन का कर्तव्य है। स्वनाथ फाऊंडेशन इसके लिए अत्यंत आग्रही है और अब वेबसाईट के माध्यम से अधिक से अधिक लोगो तक यह विषय हम लेकर जाएंगे ऐसा भी श्रीमती भारतीय ने इस वक्त कहा।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत दादा पाटील जी ने स्वनाथ फाऊंडेशन के कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा की, संपुर्ण देश में अनाथ बच्चों की समस्याओं के लिए काम करनेवाले प्रशांत हरताळकर और श्रेया भारतीय जी ने एक बुनियादी प्रश्‍न को हात में लेकर उस प्रश्‍न के उत्तर ढूंढने का प्रामाणिक प्रयत्न जारी रखा है। अब स्वनाथ के साथ तर्पण फाऊंडेशन भी एक संस्था इस विषय अनाथ बच्चों के हित ने समर्पित भावना से कार्यरत हुई है। अनाथ बच्चो को सरकारी योजना का लाभ मिलना आवश्यक है परन्तु एक आदर्श नागरिक बनने की क्षमता उसमें नही हो सकती। इसलिए ऐसे बच्चे सुसंस्कारीत परिवारों में जाना अत्यावश्यक है। किसी भी व्यक्ति को परिपूर्ण करने के लिए केवल शारीरिक आवश्यकता ही काफी नही है, तो उसका वैचारीक, बौध्दिक और मानसिक विकास करना हो तो कुटुंब व्यवस्था आवश्यक है। स्वनाथ के नये वेबसाईट की वजह से व्यवस्था और अधिक सुदृढ होगी ऐसी अपेक्षा चंद्रकांत दादा पाटील जी ने व्यक्त की। इन सभी कार्य मे श्रेया भारतीय के साथ सक्षमता से खड़े रहनेवाले श्रीकांत भारतीय का भी चंद्रकांत दादा ने गौरवपुर्ण उल्लेख किया।

इस कार्यक्रम का सुत्रसंचालन तर्पण फाऊंडेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सारीका महोत्रा द्वारा हुवा। इस अवसर पर मनोज पांचाल, अभय तेली, नारायण इंगले ये स्वनाथ बच्चे भी मौजूद थे। स्वनाथ की वेबसाइट लॉन्च करवाने में गगन मल्होत्रा की मुख्य भूमिका रही। इस वक्त स्वनाथ फाऊंडेशन में योगदान देनेवाले प्रमुख पदाधिकारियो का श्री पाटील जी के हाथों सभी का यथोचित सन्मान किया गया।

आयोजन की पूरी कवरेज के लिए यहां विजिट करें :- https://youtu.be/6HI9p4MnVW0

वेबसाइट डिजाइनिंग कंपनी ड्रीमवर्थ सॉल्यूशंस 

स्वानाथ फाउंडेशन के बारे में

अनाथ एक ऐसा शब्द है जो एक कमजोर और बेसहारा बच्चे की याद दिलाता है। यह बच्चे के जीवन में पारिवारिक वातावरण की कमी के कारण असहायता और निर्भरता को दर्शाता है।



एक स्वानाथ में आत्मनिर्भरता, दृढ़ संकल्प, साहस और जीवन की सभी चुनौतियों को दूर करने के लिए एक कमाल की काबिलियत होती है। उनके पास समाज को एकजुट करने और क्रांति लाने के लिए सही दिशा में जबरदस्त नेतृत्व होते है |



हम सरकार और जनता से अपील करते हैं कि वे "अनाथ" शब्द के इस्तेमाल पर रोक लगाएं और इसे "स्वनाथ" से बदल दें - जो अपने आप में एक बेहद मजबूत शब्द है और जिसका कोई नाथ नहीं वे स्वयं ही खुद के नाथ है।



अधिक जानकारी के लिए यहाँ जाएँ : https://www.swanath.org  
 

Photo: https://mma.prnewswire.com/media/1528410/Swanath_Foundation_Website_Launch.jpg

Created On :   9 Jun 2021 10:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story