ओपी राजभर का बड़ा आरोप: 'सपा सरकार में रचे चक्रव्यूह का शिकार हैं आजम खान', अंबेडकर पर दिए बयान को लेकर किया अमित शाह का बचाव
- यूपी के राजनीति गलियारों में सियासी हलचल तेज
- ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना
- सपा नेता आजम खान के साथ चक्रव्यहू रचने का लगाया आरोप
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तरप्रदेश में सियासी पारा हाई है। इस बीच योगी सरकार में पंचायती राज्य मंत्री और सुभापसपा चीफ ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी पर हमला बोला है। इस दौरान उन्होंने सपा के दिग्गज नेता आजाम खान को लेकर सपा चीफ पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने आजम खान की जो हालाता की है उसकी जिम्मेदारी सपा ही है।
ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव पर बोला हमला
मीडिया से बातचीत के दौरान सुभासपा पार्टी के चीफ ने कहा कि सपा में आजम खान के खिलाफ चक्रव्यहू बनाया गया है। इसी चक्रव्यूह का शिकार आजम खान और संभल की जनता हुई हैं। इसके अलावा ओमप्रकाश राजभर ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बाबा साहेब अंबेडकर पर विवादित टिप्पणी पर प्रतिक्रिया। इसे लेकर उन्होंने कांग्रेस और सपा पर निशाना साधा है।
सुभासपा नेता ने कहा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को लेकर अमित शाह के बयान का बचाव किया। उन्होंने कहा कि अमित शाह ने प्रेस के सामने आकर खुद इस बात को सिरे से नकारा है। ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि शाह के बयान को तोड़ - मरोड़कर पेश किया जा रहा है।
NDA सरकार को बताया बाबा साहेब की अनुयायी
न्यूज एजेंसी आईएएनएस से चर्चा में उन्होंने कहा, "जब से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने हैं, तब से वह बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर के सपने को साकार करने में लगे हैं। वह गरीबों के उत्थान, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिए काम कर रहे हैं। वह बाबा साहेब के सपने को साकार करने के लिए काम कर रहे हैं।"
सुभासपा नेता ने कहा, "चाहे तो आप सीएम योगी को देखें, वह भी बाबा साहेब के सपने को पूरा करने के लिए काम कर रहे हैं। एनडीए सरकार भी बाबा साहेब की सोच पर ही काम कर रही है। हालांकि, सपा और कांग्रेस यूज एंड थ्रो टाइप के लोग हैं। जब महापुरुष के नाम का इस्तेमाल करना होता तो कर लेते हैं। इतना ही नहीं, वह किसी दल का भी इस्तेमाल कर लेते हैं और संस्था को भी नहीं छोड़ते हैं।"
Created On :   23 Dec 2024 12:25 AM IST