UP बजट 2025-26: योगी सरकार के बजट पर सपा का कटाक्ष, शिवपाल यादव ने कहा - यह घोटाले की पटकथा

योगी सरकार के बजट पर सपा का कटाक्ष, शिवपाल यादव ने कहा - यह  घोटाले की पटकथा
  • यूपी विधानसभा में गुरुवार को योगी सरकार ने पेश किया बजट
  • सपा महासचिव शिवपाल यादव ने बजट पर कसा तंज
  • योगी सरकार के बजट को बताया घोटाले की पटकथा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा में गुरुवार को योगी सरकार के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बजट पेश किया। इस दौरान उन्होंने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 808736 करोड़ रुपये का प्रस्तुत किया। इसके बाद बजट को योगी सरकार ऐतिहासिक बता रही है। जबकि, विपक्ष बजट पर कटाक्ष करने में जुटी हुई है। इसे लेकर समाजवादी पार्टी के महासचिव और पार्टी के दिग्गज नेता शिवपाल सिंह यादव ने योगी सरकार को आड़े हाथों लिया है।

शिवपाल यादव ने बजट पर कसा तंज

योगी सरकार के बजट 2025-26 को लेकर सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने एक्स पर ट्वीट किया। उन्होंने तंज कसते हुए लिखा, "तो आ गया बजट 2025, एक और ऐतिहासिक बजट, जहां महंगाई और बेरोजगारी संगम की सरस्वती की तरह 'अदृश्य' है और विकास सिर्फ भाषणों में दिख रहा है। जनता से झूठे वादों का सीजन शुरू हो चुका है। एक बार फिर अच्छे दिन सिर्फ़ कल्पनाओं में दस्तक दे रहे हैं।"

इसके अलावा सपा नेता ने मीडिया से बातचीत के दौरान यूपी सरकार के बजट की आलोचना की। उन्होंने कहा, "यह बजट एक बड़े घोटाले की पटकथा है। अगर यही विकास है तो जनता को अंधकार से कोई शिकायत नहीं होनी चाहिए और इसलिए मैं इस बजट को पूरी तरह से खारिज करता हूं। मैं सरकार से आग्रह करता हूं कि अगली बार जुमलों की किताब की जगह जनता की जरूरत का बजट बनाएं। हम 2027 में जनता के हित में एक बेहतर बजट लाएंगे।"

योगी सरकार का बजट हवा हवाई - प्रसाद पांडे

इतना ही नहीं, बल्कि सपा नेता और नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने उत्तर प्रदेश के बजट को हवा-हवाई करार दिया। उन्होंने कहा कि पिछले साल जो बजट पेश किया था, उस बजट के अनुसार 31 विभागों में 50 प्रतिशत भी खर्च नहीं कर पाए हैं। वहीं सपा चीफ अखिलेश यादव ने इस बजट पर कहा कि ये योदी सरकार का नौवां और सेंकेंड लास्ट बजट है। इनके बजट का घोषणा पत्र से कोई तालमेल नहीं है और कोई फोकस नहीं है।

Created On :   20 Feb 2025 9:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story