स्टालिन कैबिनेट में बड़ा फेरबदल: उदयनिधि स्टालिन बने डिप्टी सीएम, सेंथिलबालाजी समेत ये विधायक बनेंगे मंत्री, रविवार दोपहर को राजभवन में लेंगे शपथ

उदयनिधि स्टालिन बने डिप्टी सीएम, सेंथिलबालाजी समेत ये विधायक बनेंगे मंत्री, रविवार दोपहर को राजभवन में लेंगे शपथ
  • तमिलनाडू सरकार के मंत्रिमंडल में हुआ बदलाव
  • उदयनिधि स्टालिन बने डिप्टी सीएम
  • सेंथिलबालाजी बनेंगे कैबिनेट का हिस्सा

डिजिटल डेस्क, चेन्नई। तमिलनाडू की डीएमके सरकार के कैबिनेट में बड़े फेरबदल की खबर आई है। सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन को डिप्टी सीएम बनाया गया है। वहीं सेंथिल बालाजी को फिर कैबिनेट में शामिल किया गया है। बता दें कि लंबे समय से उदयनिधि स्टालिन को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की खबरें थीं। हालांकि, उदयनिधि की ओर से इन खबरों का खंडन किया जा रहा था।

मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने उदय निधि को डिप्टी सीएम, वी सेंथिलबालाजी, डॉ गोवी चेझियान, आर राजेंद्रन और एसएम नासर को कैबिनेट में शामिल करने की सिफारिश की है, जिसे राज्यपाल की मंजूरी मिल गई है। रविवार दोपहर साढ़े तीन बजे राजधानी चेन्नई स्थित राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह होगा, जहां राज्यपाल उन्हें पद की शपथ दिलाएंगे।

एमके स्टालिन ने बढ़ाया बेटे का कद

सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि को शनिवार को कैबिनेट में फेरबदल के बाद उपमुख्यमंत्री बनाया गया। हाल ही में जमानत पर रिहा हुए डीएमके नेता सेंथिल बालाजी को भी रविवार को फिर से मंत्री बनाया जाएगा। के. पोनमुडी को उच्च शिक्षा से हटाकर नए मंत्री चेझियन को ये विभाग दिया गया है, जबकि राजाकन्नप्पन को डेयरी विकास विभाग सौंपा गया है। जिस तरह से पूर्व सीएम करुणानिधि ने अपने बेटे एमके स्टालिन को सत्ता हस्तांतरण कर उनका राज्य की सियासत में कद बढ़ाया था। उस तरह अब एमके स्टालिन ने अपने बेटे करुणानिधि को डिप्टी सीएम बनाकर पार्टी और सरकार में उनका कद बढ़ाया है।

बता दें कि उदयनिधि बीते दिनों सनातन पर टिप्पणी कर विवादों में आ गए थे। उन्होंने सनातन धर्म उन्मूलन नाम के एक सम्मेलन में कहा था कि सनातन का केवल विरोध नहीं करना चाहिए, बल्कि उसे समाप्त कर देना चाहिए। हालांकि विरोध बढ़ने पर उन्होंने अपने बयान पर ये सफाई देते हुए कहा था कि उनकी बात को बढ़ा-चढ़ाकर झूठ फैलाया।

Created On :   29 Sept 2024 12:49 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story